AICC सदस्य तनवीर खान ने फीताकाटर किया प्रतियोगिता का आगाज
चूरू। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव लाखाऊ,आसलू में बाबा बालपुरीजी महाराज कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ। एआईसीसी सदस्य और कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तनवीर खान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने गांव की सीमा पर पंहुचने पर तनवीर खान का साफा पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद बडी संख्या में मौजूद ग्रामीण तनवीर खान को उंट पर बैठकार कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए।तनवीर खान ने मैदान पर फीता काटकर तथा खिलाडियों से परिचय कर प्रतियोगिता का आगाज किया।
खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए एआईसीसी मेम्बर तनवीर खान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, सिर्फ उन्हे तराशने की जरूरत है। अगर खिलाडियों को सही मंच मिल जाए तो निश्चय ही वे पूरे विश्व में क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हे मौका मिलता है तो जो सुविधाएं खिलाडियों को चाहिए वे उन्हें उपलब्ध करवाएंगें।
इस अवसर पर अतिथि विनोद सैनी प्रदेश संयोजक,दिनेश घंटेल जिला उपाध्यक्ष ओबीसी, महेश मिश्रा सोशल मीडिया उपाध्यक्ष, डॉ जमील चौहान,मोहदीन खान नगर सचिव, एडवोकेट नासिर खान, युसूफ प्रधान, अल्ताफ पीथीसर, हनुमान जी बुंटिया, राजेन्द्र भांबू पीथिसर, राजकुमार तंवर, जावेद खान रतननगर, अमित कुमार, महेंद्र रतननगर, हेलेना तनवीर खान, ज्योति सिंह उपाध्यक्ष एवं दीपिका सैन आदि कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान इस्पाक खान,सुभाष,फौजी,मुबारिक फौजी,विजय पुनिया,अर्जुन भादू,राजेन्द्र सैन,रजाक खान,कपिल पुनिया एवं बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।