भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस धूमधाम से मनाया, छात्रों को दी छात्रवृत्ति

0
758

चूरू। श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष में श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रबन्ध समिति चूरू द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ऋषि अंगिरा छात्रवृत्ति वितरण एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में रिटायरअधीक्षण अभियंता बच्छराज जांगिड़ थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में लूणाराम रोलीवाल वरिष्ठ समाजसेवी, महावीर प्रसाद जांगिड़ रिटायर पीडब्ल्यूडी विभाग, विश्वकर्मा मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश राजोतिया सोहनलाल मिषण, हीरालाल सिलक, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष नीरज रोलीवाल मचस्थ थे।

कार्यक्रम में ऋषि अंगीरथ छात्रवृत्ति पोस्ट को 11 लाख से बढ़कर 21 लाख करने का निर्णय लिया गया जिसमें दुलीचंद्र श्री प्रकाश राजोतिया द्वारा ऋषि अंगीरा छात्रवृत्ति कोष में एक लाख रुपए की घोषणा की गई, इसी मौके पर जिला अध्यक्ष नीरज रोलीवाल द्वारा सहयोग से 51000 रुपए ऋषि अंगीरा छात्रवृत्ति कोष में सहयोग की घोषणा की , इसी मौके प्रति माह रूपय 1000 ऋषि अंगिरा छात्रवृत्ति कोष में सहयोग के लिए बछराज काकटिया, नरोत्तमलाल मिषण, राधेश्याम राजोतिया, हनुमान प्रसाद बजरंगलाल काकटिया, महावीर प्रसाद बरवाडिया ने घोषणा की इससे कोष 11 लाख से बढ़कर 21 लाख होने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने अपने उद्बोधन वास्तु कला एवं कौशल में सर्वश्रेष्ठ तथा सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस पर आज आयोजित छात्रवृत्ति तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है जिसमें समाज की प्रतिभाएं निकलकर समाज व देश का नाम करेंगे तथा उच्च शिक्षा प्राप्त कर अनेक आयाम स्थापित करेंगे इसके माध्यम से समाज के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन होगा।

कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कहा कि बच्छराज जांगिड़ अधीक्षण अभियंता ने कहां की किसी भी समाज का विकास बिना शिक्षा संभव नहीं है शिक्षा ही वह हथियार है जिसके माध्यम से हर सफलता प्राप्त हो सकती है अतः युवाओं से यह आह्वान किया आप शिक्षा का गहन अध्ययन करें तथा अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष नीरज रोलीवाल ने कहा कि समाज के जिन छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई है उन्हें अब और ज्यादा अध्ययन करके उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज का नाम रोशन करना है साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने घर से शुरुआत कर अपने भाई बहनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। कार्यकर्म में लूणाराम रोलीवाल महावीर प्रसाद जांगिड़ सोहनलाल मिषण हीरालाल सिलक बैजूराम राजोतिया रामचंद्र आसलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश राजोतिया ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भंवरलाल चोयल ने किया। इस अवसर पर लीलाधर राजोतिया, राधेश्याम जांगिड़, शंकरलाल खंडेलवाल, झूमरमल राजोतिया, प्रभु दयाल, नरोत्तमलाल, विष्णु प्रसाद विनोद कुमार बनवारी लाल जांगिड़ रामलाल जांगिड़ सुनील कुमार जांगिड़ शोभराज जांगिड़ डॉ अशोक शर्मा महिला अध्यक्ष कल्पना जांगिड़ बजरंगलाल जांगिड़ उमेद कुमार विक्रम जांगिड मनोज जांगिड़ बजरंग लाल जांगिड़ शंकर लाल जांगिड़ अशोक कुमार रामनिवास हनुमान प्रसाद नरेन्द्र कुमार जांगिड़ आदि अनेक समाज बंधु मातृशक्ति एवं युवा उपस्थित थे।

CHURU : कांग्रेस की पर्यवेक्षक रंजीता ने कांग्रेस नेताओं का मानस टटोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here