चूरू। भादी अमावस्या के अवसर पर धोली सती दादी मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को दादी के मंगल पाठ से हुआ। मंदिर के जगदीश सातड़ेवाला ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रातः भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जायेगा।
शाम को दादी की विशेष आरती की जाएगी और रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रवेश शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। शुक्रवार को अमावस्या के अवसर पर दादी की धोक लगाई जाएगी।
इस अवसर पर मंगल पाठ का वाचन झुंझुनू के रवि तुलसियान द्वारा किया गया। इस अवसर पर जगदीश सातड़ेवाला, कमल, लालचन्द, हरिप्रसाद, राजेंद्र ठठेरा ने आगंतुक अतिथियों और भक्तों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।