जिला गौशाला संघ ने कलक्टर को दिया ज्ञापन
चूरू। जिला गौशाला संघ की ओर से जिले की गौशालाओं का भौतिक सत्यापन 24 सितंबर तक करवाएं जाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
जिला गौशाला संघ के जिला अध्यक्ष विमल सारस्वत व सुशील बजाज ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि
राजस्थान में होने वाले चुनावों के कारण अगले माह अचार संहिता की सम्भावना है। पत्र में कहा गया है कि डाक्टरों द्वारा घोषित हड़ताल के कारण गोशालाओं का भौतिक सत्यापन यदि समय पर नहीं हो पाया तो गोशालाओ का अनुदान बहुत लम्बित रह सकता है।
यदि अनुदान लम्बित हुआ तो सभी गोशालाएं कठिन आर्थिक संकट में आजाएगी और गांवों की गोशालाएं तो बन्द होने के कागार पर पहुच सकती हैं। संघ के प्रतिनिधियों ने वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए समय पर भौतिक सत्यापन करवाने की कलक्टर से आग्रह किया। जिस पर जिला कलक्टर ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि गोशालाओं का भौतिक सत्यापन सही समय पर करवाने की व्यवस्था करने के निश्चित प्रयास किए जाएंगे ताकि गोशालाओं को समय पर अनुदान मिल सकें।