शहर के मुख्य प्रमुख मार्गो का शुरू हुआ सौन्दर्यकरण का कार्य

0
1084

पर्यटन के मानचित्र पर नजर आएगा चूरू शहर, नगर परिषद सभापति ने नारियल फोडकर किया शहर के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ

चूरू। शहर को पर्यटन मानचित्र पर लाये जाने के उद्देश्य को लेकर चूरू नगर परिषद ने विभिन्न योजनाएं तैयार की है।जिसमें शहर में बने डिवायडरों को हैरिटेट लुक देने के कार्य का शुभारंभ बुधवार को शुरू भी कर दिया गया है।प्रथम चरण में जिला कलक्टर कार्यालय से लेकर धर्मस्तूप तक बने डिवायडरों का कायापलट किया जाएगा। जी हां, अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो कुछ ही दिनों में शहर बदला बदला सा नजर आएगा।

नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बुधवार को कलक्टर कार्यालय के आगे नारियल फोडकर सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया। सभापति पायल सैनी ने बताया कि शहर के सौंदर्यकरण के लिए 39 लाख 25 हजार रूपये की लागत से कलक्ट्रेट से लेकर धर्मस्तूप, तथा पुलिस लाइन के मुख्य द्वार से लेकर डालूसिंह स्मारक तक डिवाइडर बनाएं जाने के आदेश जारी हो चुके है, जबकि सैनिक विश्राम गृह से लेकर नया बस स्टैण्ड़ तक डिवायडर बनाया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 1 करोड़ 16 लाख 81 हजार रूपये की लागत से सभी डिवायडरों पर सुनहरी रौशनी से जगमगाते हैरिटेज पोल भी लगाए जाएगें। साथ ही समस्त डिवायडरों पर गमले लगा कर रंग बिरंगें फूलों वाले पौधे भी लगाए जाएंगें जिससे शहर सुंदर दिखेगा।

सभापति पायल सैनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहर के नागरिक शहर के सौंदर्यकरण और नवाचारों के लिए कार्यालय में आकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से अथवा आयुक्त को सुझाव दे सकते हैं।
इस अवसर पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, वरिष्ठ पार्षद युसुफ खां मोयल, पूर्व पार्षद अली मोहम्मद भाटी, पार्षद विमल शर्मा, जीवराज शर्मा, बाबू मंत्री, विनोद खटीक, शाहरूख खान, तोफिक खान, शाहीद खान, अनीश खान, मनोनित पार्षद संजय भाटी, शिव कुमार शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि लोकेश सैनी, आबिद खान, विजय कृष्ण जालान सहित बडी संख्या नागरिकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here