चूरू। ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने उस्मानाबाद कालोनी में किराये पर रह रहे दो जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर राहत प्रदान की और किराए पर रह रहे जरुरतमंद को आशियाना मिले तो उनके चेहरा चमक उठे।
संस्थान के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू ने बताया के ,इस परिवार के मुखिया अली अब्बास 65 वर्ष व उनकी पत्नी इरशाद बानो 6 महीने पहले घर आकर आप बीती सुनाई। घर में अकेले कमाने वाले, स्वास्थ्य ठीक नहीं तथा चार बेटियों के पिता तंग हाल जीवन की व्यथा सुनाई। जिस पर संजय खान घांघू ने भामाशाह रफीक खान मेहरी को प्रेरित किया और सारी बाते बताई कि वार्ड 19 का ये परिवार बहुत ही जरूतमंद है।
संस्थान की प्रेरणा से रफीक खान मेहरी ने जरूरतमंद परिवार की मदद की और सोमवार को भूखण्ड सहित वार्ड नम्बर 15 में उस्मानाबाद काॅलोनी में 2 मकान लेटबाथ युक्त पूरा मकान बनवाकर कागजात भेंट किए। इस मौके पर इसहाक कुरैशी, निजामुद्दीन भलीम, सलीम जॉन, मो.इकबाल, आसिफ लुहार, सोएब मल्लिक, महेंद्र राहड, जाकिर गुज्जर, इमरान दीलावारखानी, आमीर चैहान, शरीफ मनियार, मो.इकराम, सत्तार खान व मुस्लिम लूहार आदि लोग इस नेक काम मे उपस्थित रहे ओरू भामाशाह रफीक खा महरी के प्रति व्यक्त किया।