कांग्रेस के प्रभारी-पर्यवेक्षक आए चूरू, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लिए फीडबैक

0
1882

कांग्रेस के आए एक मात्र विधायक मनोज मेघवाल, सादुलपुर, तारानगर व सरदारशहर के विधायकों की अनुपस्थिति बनीं चर्चा का विषय, चूरू में स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग

चूरू। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य एवं प्रभारी गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव एवं राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी चूरू आए और सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं से फीडबैक लिया तो जिले भर से आए कांग्रेस के टिकट दावेदारों ने अपने अपने दावे पेश किए।

सर्किट हाउस में जहां जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारियों के समक्ष अपनी बात रखी लेकिन चर्चा का विषय यह रहा कि सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल के अलावा अन्य कोई विधायक उपस्थित नहीं थे। हालांकि सभी के समर्थक जरूर सैकड़ों की तादाद में आए। सर्किट हाउस में सर्वाधिक भीड़ चूरू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की रही लेकिन चूरू विधानसभा क्षेत्र के पराजित उम्मीदवार रफीक मण्डेलिया भी नदारद रहे।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, पीसीसी सचिव रियाजत खान, तनवीर खान, मुस्ताक खान, मानवेंद्र बुडानिया, रणजीत सातड़ा, जंगशेर खान, आरिफ पीथीसर, जमील चौहान आदि ने संयुक्त रूप मे मिलकर स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की। पीसीसी सचिव मानवेंद्र बुडानिया ने सैकड़ों पुरूष व महिलाओं की भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन किया। सुबोध मासूम, रतनलाल जांगिड़ ने खुला पत्र देकर स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की मांग की है। तारानगर से उम्मीदवारी के लिए पूर्व जिला परिषद सदस्य उमाशंकर शर्मा व डॉ.महेश शर्मा ने दावेदारी पेश की तो तारानगर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की मांग की। इसके अलावा रतनगढ से जिला कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्राज खीचड़, पीसीसी महासचिव फूसाराम गोदारा, भंवरलाल पुजारी, रमेश इन्दोरिया, आनंद मंगल मिश्र, हरिप्रकाश इन्दोरिया आदि टिकट के दावेदार पर्यवेक्षक से मिले।
चुनाव जीतने वाले कार्यकर्ता को प्राथमिकता

इस अवसर पर पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव एवं नीरज डांगी ने पत्रकारों से रूबरू हुए और बताया कि पार्टी चुनाव जीतने मे सक्षम व्यक्ति को ही प्राथमिकता देगी। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याण की योजनाओं एवं संगठन शक्ति के बल पर फिर से कांग्रेस सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस कर्नाटक माॅडल पर चुनाव लड़ेंगी। दो बार की हार या जीत-हार के अन्तर की बात है तो यह फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा लेकिन टिकट उन्हीं को मिलेगी जो जीतने में सक्षम है। प्रभारी नीरज डांगी ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है और भाजपा धीरे धीरे चुनावी दौड़ से बाहर होती जा रही है। क्योंकि इस बार भाजपा के घिसे-पिटे फार्मूले काम नहीं आएंगे और कांग्रेस का काम बोल रहा है। आम आदमी को राहत मिली है।

CHURU में स्थानीय की उठी मांग, पर्यवेक्षक से एक सुर में बोले कांग्रेस नेता, पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बताएं फायदे

CHURU : विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने के लिए वन विभाग द्वारा आयोजित बैठक में किया गहन परामर्श

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here