चूरू। राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी जादूगर मैजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। जिला स्टेडियम, चूरू में बालक व बालिका वर्ग में अनेक खेलो की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी सिताराम प्रजापत ने बताया कि टेबल टेनिस बालक बालिक एकल के मुकाबले आयोजित किये गये वही भारोतोलन, निशानेबाजी तथा तीरंदाजी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में टेबल टेनिस प्रशिक्षक राजेश वर्मा, राहुल पीपलवा, शुटिगं प्रशिक्षक करणवीर सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षक सुनिल रक्षक बास्केटबॉल द्वारा सहायोग किया गया। इसके पश्चात मतदान शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मनीष राठौड़, संदीप मील, सुरेन्द्र प्रजापत, हितेश जैन, समीर खान, असलम खान, नगेन्द्र सिंह, दुर्गा राम व ईविएम टीम के श्रवण गुर्जर, नरेन्द्र वर्मा, आदि उपस्थित थे।
फिट इंडिया मिशन के तहत लोहिया महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन
इसी प्रकार फिट इंडिया मिशन के तहत मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजन लोहिया महाविद्यालय के इन्डोर स्टेडियम में एनएसएस के तत्वावधान में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं के तहत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेग ऑफ वार,लेमन रेस आदि का आयोजन किया गया। बैडमिंटन में 36, चेस में 20, टेबल टेनिस में 8, टेग ऑफ वार में 58, लेमन रेस में 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य महावीर सिंह, प्रो.चंपालाल वर्मा व प्रो. मधु चौधरी आदि ने किया। प्राचार्य महावीर सिंह ने बताया कि फिट इंडिया के तहत खेले जाने वाले खेलों को खेल भावना से खेलने तथा कोरोना के पश्चात स्वास्थ्य में जो गिरावट आई हैं, उसको ध्यान में रखते हुए फिट रहने का संदेश दिया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन में समिति के निम्न सदस्यों डॉ. संजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, रेणु धेतरवाल, मो.जावेद खान, लालचंद चाहर, आशीष शर्मा, विनित ढाका, रेणु धेतरवाल तथा अजय बाबल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।
अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता निकिता लाम्बा का किया सम्मान
बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर माननीय ट्रस्टी बनवारी लाल सोती एवं सत्यभामा जी सोती के विषेष सान्न्धिय में अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता निकिता लाम्बा का अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन स्वरूप निकिता को 51000 रूपये की प्रोत्साहन राषि एवं महाविद्यालय की सम्पूर्ण वार्षिक शुल्क में छूट प्रदान की गई इसके साथ ही खेल प्रषिक्षक ईष्वर सिहं लाम्बा को 11000 रूपये कि राषि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सोती साहब ने छात्राओं को खेल जगत् में अपना मुकाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा की सतत् प्रयास, लगन, कर्मठता के साथ निरन्तर परिश्रम करने पर अवष्य ही सफलता प्राप्त होती है। छात्राएं निरन्तर उन्नति की और अग्रसर रहे इस हेतु उनकी हर सम्भव सहायता करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों द्वारा माननीय ट्रस्टी सोती साहब एवं सत्यभामा जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रबंध समिति के सचिव भागीरथ शर्मा ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का अभिनन्दन किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़ ने शैक्षणिक स्तर उन्नत बनाने हेतु प्रेरित किया। छात्राआंे के भाषा कौषल के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के विकास हेतु निःषुल्क स्पोकन कक्षाएं लगवाने की घोषणा की। प्राचार्य आषा कोठारी ने अतिथयों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव राजेष भावसिहंका, प्रबंध समिति के सदस्य श्याम सुन्दर शर्मा, विमल सिहं राठौड़, शम्भुदयाल शर्मा आदि ने निकिता लाम्बा को शुभकामनाएं दी। संचालन डॉ. निर्मला सैनी ने किया। कार्यक्रम के अगले चरण में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रा.से.यो. प्रभारी डॉ. निर्मला सैनी एवं खेल-कूद प्रभारी डॉ. मंसूर अली खान के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिताएं- खो-खो, रस्सी-कस्सी एवं दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय कीे अन्तर्राष्ट्रीय ऐथेलिट निकिता लाम्बा ने छात्राओं को स्वस्थ रहने हेतु फिट इंडिया की शपथ दिलाई। छात्राओं ने अत्यन्त उत्साह के साथ प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।