चूरू। जिला मुख्यालय के सीमावर्ती सेठाणी जोहड़ मैदान पर आयोजित दस दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में देव आर्मी टीम ने विजय इलेवन को हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता।प्रतियोगिता का फाइनल मैच देव आर्मी व विजय इलेवन के बीच खेला गया। विजय इलेवन ने पहले खेलते हुए 108 रन बनाए।जिसका पीछा करते देव आर्मी ने रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कांग्रेस सदस्य तनवीर खान ने 13 अगस्त से शुरू हुई इस दस दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को साधुवाद दिया और कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने कहा सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए हारनेवाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए। क्योंकि हार और जीत खेल का हिस्सा है। जय-पराजय के लिए नहीं बल्कि खिलाड़ी को टीम भावना के साथ अच्छे खेल को महत्व देना चाहिए।
ऑल इंडिया कांग्रेस सदस्य खान ने विजेता व उप विजेता टीम को इनाम व ट्रॉफी से सम्मानित किया । खान ने मैन ऑफ सीरीज विजय इलेवन के तैयूब निर्बाण तथा विजेता व उप विजेता टीम को तनवीर खान ने ट्रॉफी देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथि गोविंन्द खीचड़, हेलेना तनवीर, कांग्रेस नेता जमील चौहान, राजेन्द्र भांभू, हेमन्त सिहाग, फरियाद खान, आरिफ खान सीकर, विनोद सैनी, दिनेश घण्टेल, अल्ताफ़ खान, नासिर खान एडवोकेट, दीपिका सोनी, ज्योती सिंह, दीपिका सेन व आजम कुरैशी आदि का आयोजन कमेटी टीम आथुना मौहल्ला के सोनी पार्षद, यूसुफ प्रधान, बंटी दिलावरखानी, सलीम खान जेनान, नदीम, रघु समीर, वसीम इरफ़ान, शोएब, शाहीद तथा इस्लाम मतवान ने स्वागत व अभिनन्दन किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे मूनभाई मुजफ्फरपुर ने बताया कि क्रिकेट सीजन टू ,13 अगस्त से परारम्भ हुआ और दस दिन चली इस रात्रिकालीन प्रतियोगिता में 56 टीमों ने भाग लिया।