शंकरनाथजी छतरी शिवालय श्रावण महोत्सव पर भोलेनाथ की भक्ति में उमड़ी श्रद्धा

0
3761

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक शंकरनाथजी की छतरी शिवालय में सोमवार को आयोजित श्रावण महोत्सव पर भोलेनाथ की भक्ति में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

महन्त निर्मलनाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित श्रावण महोत्सव में भगवान भोलेनाथ का हिम शृंगार और शिवालय में महाकाल की प्रकृतिक शृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालु महाकाल का प्रकृतिक शृंगार देखकर अभिभूत हो गए।

महोत्सव में बाल कलाकारों द्वारा राम दरबार व शिव परिवार की आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई । रात्रि आठ बजे महाआरती के बाद हुई भजन संध्या में संतों सहित गायक कलाकारों भजनों की प्रस्तुतियां दी।
महन्त निर्मलनाथ और महन्त ओमनाथ महाराज ने भजनों के माध्यम से जीवमात्र के कल्याण का संदेश दिया। मानवीय संवेदनाओं, विश्व-कल्याण और देश के प्रति दायित्व से ओतप्रोत भजनों के माध्यम से जब संतों ने भजन सुनाए तो श्रद्धालुओं ने तालियों के साथ संगत की तो भजनों की वाणी को सामुहिक स्वर दिए। इस अवसर पर झांकियों का शानदार प्रदर्शन करनेवाले बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। शिव भक्त मण्डल के सदस्यों ने आयोजन में सहयोग करनेवालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

CHURU : सभापति पायल सैनी ने किया मोबाइल वितरण शिविर का निरीक्षण, पात्र महिलाओं को वितरित किये स्मार्टफोन

CHURU : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शुरू किया सदस्य अभियान, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सहारण का किया अभिनंदन

CHURU : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य विद्युत मंत्रालयिक संघ ने सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here