जनसम्पर्क विभाग सहायक निदेशक कुमार अजय, पत्रकार कुंजबिहारी बिरमीवाला, मदनमोहन आचार्य, श्रीनिवास सोनी व रतननगर पालिका पीआरओ किशन उपाध्यक्ष हुए सम्मानित
चूरू। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बृजेंद्र ओला ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 94 व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री ओला ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आफरीन पुत्री शमशाद अली चूरू, भरत बेडिया सुजानगढ़, कक्षा 10 में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सरयु, कक्षा 12 कला वर्ग में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रतिष्ठा पारीक व सोनाली गजराज, विज्ञान वर्ग में 97.70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विष्णु भादु, वाणिज्य वर्ग में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर रमन सैनी, लॉन्ग जंप एथलीट पूनम, डिस्कस एथलीट प्रियंका सिहाग, हैण्डबॉल खिलाड़ी सुमन पूनियां, ताइक्वांडो व कराटे के कबीर, बॉल बैण्डमिंटन की विभा सैनी व अम्बिका देरासरी, हॉकी प्लेयर रवीना गाजुवास को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री ने चूरू उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, राजगढ़ उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) संतोष महर्षि, वरिष्ठ लेखाधिकारी प्रवीण सिंघल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी नरेश टुहानिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशपाल सिंह, बीदासर तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका, नायब तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, सहायक प्रोग्रामर महेंद्र, रीडर सूर्यकांत शर्मा, सूचना सहायक नवीन शर्मा, कनिष्ठ सहायक कुलविंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक अजय कुमार, आचार्य डॉ रविंद्र कुमार, सहायक आचार्य लालचंद चाहर, प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, व्याख्याता एवं गाइडर सुमन कंवर, व्याख्याता डॉ प्रशांत शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवर मल गुर्जर, प्रधानाध्यापक दलीप सिंह सरावग, शारीरिक शिक्षक रामलाल जाखड़, अध्यापिका मंजु चौधरी, अध्यापक निहाल सिंह लांबा, प्रशासनिक अधिकारी बुद्धर मल जांगिड़, रणवीर सिंह शेखू, अध्यापक राकेश कुमार किलानिया, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हनुमान सिंह को सम्मानित किया।
समारोह में प्रभारी मंत्री ने उद्घोषक रविप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर के शिवरान, कनिष्ठ सहायक संजय कुमार गोस्वामी, स्टेनोग्राफर सुरेश कुमार, एसआई संदीप लांबा, एसआई मनीराम डाबी, राजीविका में वित्तीय समावेशक पूनम चौधरी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार रांकावत, कनिष्ठ सहायक उमराव, बीदासर ईओ राकेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार स्वामी, शिक्षा अनुदेशक लाल मोहम्मद, वनरक्षक राकेश कुमार विश्नोई, कारापाल कैलाश सिंह, वरिष्ठ सहायक मांगीलाल सहारण, राज्य कर अधिकारी भारत भूषण शर्मा, सहायक विकास अधिकारी प्रेम सिंह चौहान, नायब तहसीलदार महावीर राम, डॉ गजेंद्र सक्सेना, कम्प्यूटर ऑपरेटर हनुमान प्रसाद शर्मा, शिक्षिका संपत शर्मा, पंप चालक प्रहलाद राय जांगिड़, रतननगर पालिका पीआरओ किशन लाल उपाध्याय, बीसीएमओ डॉ मनोज झाझड़िया, श्याम सुंदर अग्रवाल, युवा कवयित्री डिम्पल राठौड़, नेचर एनवॉयरनमेंट एवं वाइल्ड लाइफ सोसायटी के कन्हैयालाल स्वामी, चंदन शिल्पी रोहिताश, लोक कलाकार राधा हिंदुस्तानी, भामाशाह सांवल राम सीतसर, सुरेश अरोड़ा सुजानगढ़, रामनिवास भार्गव जीली, राजीव गांधी युवा मित्र अरविंद कुमार, फिनिश सोसायटी के कुंदन सिंह राठौड़, व्याख्याता अश्विनी कुमार, लक्ष्मण पुरोहित, भागीरथ पुरोहित, हेमलता सिहाग साहवा, श्री कृष्ण गौशाला समिति सरदारशहर, पत्रकार कुंज बिहारी बिरमीवाला, पत्रकार मदन मोहन आचार्य, डॉ अनिल मुद्गल, कैलाश चंद्र डीडवानिया, डिजीपे सखी सुशीला देवी, भामाशाह सीताराम शर्मा, चंद्रप्रकाश पुजारी, रियाजत खान, आजम अली खान, पत्रकार श्रीनिवास सोनी व चित्रकार राजकुमार राजोतिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।