स्थानीय हस्तकला और शिल्पियों को मिलेगा मंच

0
1079

तीज पर्व पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी 17 अगस्त से, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा पुरस्कार

चूरू। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा तीज पर्व के अवसर पर 17 से 19 अगस्त तक जिला मुख्यालय स्थित सैनिक विश्राम गृह में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी से जिले व प्रदेश की स्थानीय हस्तकला और हस्तशिल्पियों को मंच मिलेगा।

उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने सोमवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में प्रेस वार्ता के दौरान जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में जिले व प्रदेश के स्थानीय हस्तशिल्पी स्टॉल लगाकर सैण्डल वुड के कलात्मक उत्पाद, वुडन फर्नीचर के डिजायनदार उत्पाद, बंधेज के उत्पाद, लाख बैंगल, बच्चों के खिलौने, हैण्डलूम उत्पाद, लोहे के हैण्डीक्राफ्ट आईटम, पापड़, मंगोड़ी, विभिन्न प्रकार के मसाले, रेडीमेड गारमेंट, देसी मोचड़ी एवं चमड़े के डेकोरेट आईटम एवं घरेलू सजावट के उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से स्थानीय दस्तकारों को प्रोत्साहन और उनके उत्पादों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील की तथा प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय ने कहा कि यह प्रदर्शनी स्थानीय हस्तकलाओं के विस्तार और हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन में काफी उपयोगी साबित होगी। आकर्षण और लोकरंजन से परिपूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा।  उन्होंने कहा कि अंचल में ऎसी पहल से स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन तो होता ही है, साथ ही लोगों को भी अपनी कलाओं का परिचय होता है। क्षेत्र के लोगों को प्रदर्शनी का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

तीन दिवसीय रहेगी प्रदर्शनी

उद्योग महाप्रबंधक गहनोलिया ने बताया कि 17 अगस्त से 19 अगस्त को सवेरे 10 बजे से सांय 8 बजे तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार, 17 अगस्त को सवेरे 10 बजे प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा।

आकर्षक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से परिपूर्ण होगी प्रदर्शनी

गहनोलिया ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न लोकरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को सांय 6.30 बजे सांस्कृतिक संध्या ‘‘हिवड़ो‘‘ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोकरंजन के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी क्रम में 18 अगस्त को सवेरे 11 बजे मेहन्दी प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे दस्तकार प्रोडक्ट प्रतियोगिता व सांय 6.30 बजे अन्तर विद्यालय बालिका समूह नृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ ही तीनों दिन उत्कर्ष स्टॉल प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा पुरस्कार

उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेहन्दी प्रतियोगिता में 2100 रुपए प्रथम, 1100 रुपए द्वितीय, 700 रुपए तृतीय व 500 रुपए सांत्वना पुरस्कार, दस्तकार प्रतियोगिता में 5100 रुपए प्रथम, 3100 रुपए द्वितीय, 2100 रुपए तृतीय व 1000 रुपए सांत्वना पुरस्कार, उत्कृष्ट स्टॉल प्रदर्शन प्रतियोगिता में 2100 रुपए प्रथम व 1100 रुपए द्वितीय पुरस्कार, अन्तर विद्यालय बालिका समूह नृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 5100 रुपए प्रथम, 3100 रुपए द्वितीय, 2100 रुपए के तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

प्रदर्शनी के लिए पोस्टर का किया विमोचन

इस अवसर पर उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार ने जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान उद्योग विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here