चूरू। लोहिया महाविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव करवाने के लिए छात्र शक्ति कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन कार्यवाहक प्राचार्य मंजु शर्मा को सौंपा। छात्र शक्ति के कमलकान्त सिंह भाकर ने बताया कि सत्र 2023-24 शुरू हो चूका हैं। प्रवेश प्रक्रिया भी अभी अंतिम चरण में हैं। महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के विकास में छात्रसंघ का अहम योगदान रहता है तो छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रथम सीढ़ी हैं। पिछले दिनों छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने को लेकर लिए गए फैसले से संपूर्ण छात्रशक्ति में रोष व्याप्त हैं। यदि चुनाव लिंगदोह समिति के नियमानुसार नहीं करवाएं गए तो उसके अनुसार चुनाव करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती हैं। इस प्रकार का फैसला लिया जाना निंदनीय हैं। ज्ञापन के माध्यम से छात्र शक्ति ने चुनाव समय पर करवाने की मांग की है। अन्यथा छात्र शक्ति सडक़ो पर उतरने को बाध्य होगी। इस अवसर पर शशांक शर्मा, हर्षित भाकर, कृष्णा शर्मा, राम सैनी, श्योपाल सिंह, तुषार शर्मा, कुलदीप शर्मा व वरूण शर्मा आदि सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।