प्रतापगढ़। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा निःशुल्क आयोजित डेयरी एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक अजय नंदुर्कर रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान निदेशक प्रेम कुमार कंसारा ने अपने उद्बोधन मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबन्ध मे जानकारी प्रदान की। उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियो को व्यावसायिक जीवन मे प्रवेश की शुभकामनाए देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा 10 दिन मे आपको पशुपालन, डेयरी व वर्मी कंपोस्ट मेकिंग के बारे मे जो जानकारी प्रदान की गयी है, उसी के अनुरूप कार्य करते रहे। साथ ही डेयरी व्यवसाय को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर बहुत फायदा देने वाला व्यवसाय है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक अजय नंदुर्कर ने प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को बहुत उपयोगी बताते हुए समय पर ऋण जमा कराने पर सब्सिडी व फायदे के बारे मे जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षणार्थियो को जागरूक होकर कार्य करने तथा ऋण की जरुरत होने पर किसी बिचोलिये का सहारा ना लेते हुए स्वयं बैंक में सम्पर्क करने हेतु कहा।
प्रशिक्षणार्थियो ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया तथा संस्थान की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर 31 प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्रा वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन गिरवर आमेटा ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिता बोराना ने आभार व्यक्त किया तथा प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को संस्थान के बारे में जानकारी देने व प्रशिक्षण से जोड़ने हेतु आग्रह किया।