नंदी मुनि की हत्या पर जैन समाज ने जताया विरोध

0
421

आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चूरू। कर्नाटक में प्रसिद्ध जैनाचार्य श्रीकामकुमार नंदी मुनि की बर्बर हत्याकांड में आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर श्रीदिगम्बर जैन मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जैन समाज के वरिष्ठ डॉ.एमएल श्यामसुखा ने बताया कि जैन समाज के महान विद्वान तपस्वी गुरुदेव आचार्य श्रीकामकुमार नंदी महाराज ने चिक्कोडी जिले के हीरेखोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरुकुल पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी। जिसके माध्यम से वे लगभग 15 सालों से शिक्षा का प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान कार्य कर रहे थे। वे निकट के नंदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे।

डॉ.श्यामसुखा ने बताया कि 6 व 7 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट कर करंट लगाकर भीषण यातनाएं दीं। फिर क्रूरतापूर्वक उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं। स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से बेहद दुखी होकर सदमे में है। समाज आक्रोशित भी है कि कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सकें। इस संबंध में स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स के माध्यम से गंभीरता से जांच कराकर सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करवाया जाये। अपराधियों के खिलाफ सरकार जल्द से जल्दी चार्ज शीट दाखिल करे। फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें शीघ्र मृत्युदंड की सजा दी जाये। सम्पूर्ण देश में जहा कहीं दिगंबर जैन साधु विचरण करे उनकी सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जाये।

CHURU : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हामिद मेवाती का किया भव्य अभिनंदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here