चूरू। जिला खेल स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सौजन्य से जिला खेलकूद प्रशिक्षण के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व देहात ब्लाॅक अध्यक्ष ताराचन्द बुडानिया ने कहा कि खेल जीवन का मुख्य अंग है। खेल में हारजीत को सिक्के के एक ही पहलू समझकर खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें। हर युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल पर ध्यान देने के साथ ही खेल अनुशासन में रहकर खेलें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह न्यौल ने की। विशिष्ठ अतिथि अमर सिंह दनेवा, जिला परिषद सदस्य किशन रामसरा थे। खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी है। सिर्फ उन प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। शिविर में युवाओं ने हर खेल में अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का भरकस प्रयास किया है। इस प्रशिक्षण शिविर में 10 राष्ट्रीय खिलाडियों ने भाग लिया एवं शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साई टेबल टेनिस कोच के रमेश पूनियां ने बताया कि शिविर में टीटी, ताईक्वाण्डो, शूटिंग, तीरन्दाजी, कब्बड्डी, योगासन, भारतोलन व एथेलेटिक्स आदि खेलों में युवाओं बढ चढकर भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा स्पोर्ट्स किट वितरित किए।
समापन समारोह में जिला टेबल टेनिस एसोशिएसन के सचिव ध्रूव पूनियां, कोच सीताराम प्रजापत, सुधीर सहारण, राजेन्द्र बुडानिया, तेजपाल धीवा, कोच प्रभुदयाल बुरड़क आदि ने विचार व्यक्त किये। समापन पर कोच राजेश वर्मा, संदीप मील, मनीष राठौड़, ताईक्वाण्डो कोच सुमन राठौड़, कविन्द्र राठौड़, उम्मेद सिंह राठौड़ देवी सिंह, सूबे सिंह राहूल पीपलवा, शुटिंग कोच करणवीर सिंह, मुख्त्यार अली, इरफान खान आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा ने खिलाड़ियों को चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। संचालन शारीरिक शिक्षक शिशुपाल बुडानियां ने किया।