एडीएम लोकेश गौतम ने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने कहा कि अधिकारी पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं की इस तरह से मॉनीटरिंग करें कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी सूत्रों में लोगों को वास्तविक लाभ मिलना चाहिए और विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली आमजन की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण हो। एडीएम गौतम ने खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, जन -जन का स्वास्थ्य अन्तर्गत संस्थागत प्रसव, ग्रामीण सड़क, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि तथा बाल कल्याण सहित बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। हमारा सदैव यह प्रयास रहना चाहिए कि लोगों को इस मॉनीटरिंग का लाभ मिले।
इस दौरान एसीईओ हरिराम चौहान, मुख्य आयोजना अधिकारी भागचंद खारिया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डीएसओ सुरेन्द्र महला, आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, एपीआरओ मनीष कुमार, सीडीपीओ शंकुतला खटावला, राजीविका से पूनम चौधरी, राजवीर सहित अन्य मौजूद रहे।
CHURU : नौकरी की नौकरी….और सैर की सैर…….सरकारी कर्मचारी की मौज ही मौज…?