बारिश से पहले क्षति कम करने के प्रयास

0
623

कलेक्ट्रेट के पश्चिमी विंग के क्षतिग्रस्त कमरों से निकाला कोर्ट रिकॉर्ड व इलेक्शन स्टोर का सामान

चुरू। कलेक्ट्रेट के पश्चिमी विंग के क्षतिग्रस्त कमरों से गुरुवार को जेसीबी की सहायता से कोर्ट का रिकॉर्ड और इलेक्शन स्टोर का सामान निकाला गया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून को देखते हुए मलबे में दबे कोर्ट रिकॉर्ड और इलेक्शन स्टोर के सामान को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि यह सामान और रिकॉर्ड मलबे में दबकर खराब हो रहा था। बारिश की संभावना को देखते हुए इस रिकॉर्ड और इलेक्शन स्टोर के सामान को मलबे में से निकाल कर सुरक्षित जगह पर रखा गया है। क्योंकि बारिश में कोर्ट के रिकॉर्ड के नष्ट होने की संभावना थी। जनवरी 2023 में चूरु कलेक्ट्रेट का यह हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। कर्मचारी नेताओं की माने तो कलेक्ट्रेट की यह बिल्डिंग कंडम घोषित हो चुकी लेकिन इसके बावजूद भी यहां कर्मचारियों को कार्य करना पड़ रहा है। दोनो कमरों की छत गिरने के बाद आस-पास संचालित विभागों के कर्मचारियों ने अपने विभाग का सामान पहले ही बाहर रख दिया था।

CHURU : बिपरजॉय तूफान की आहट से अलर्ट हुआ प्रशासन, कलक्टर ने आमजन से की एहतियात बरतने की अपील

CHURU : गोचर भूमि व बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए आगे आये ग्रामीण

CHURU : राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने महापड़ाव कर रहे किसानों से की मुलाकात

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here