बालिका महाविद्यालय की निकिता जाएंगी चीन

0
507

चूरू। चूरू बालिका महाविद्यालय की एमऐ पूर्वाद्ध छात्रा निकिता लाम्बा चीन जाएंगी। लाम्बा ने भुवनेश्वर में चल रही 62वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 20 किमी वॉक स्पद्र्धा में अन्तरराष्ट्रीय यूनवर्सिटी गेम्स की टाइम ट्रायल की व्यक्तिगत श्रेणी में श्रेष्ठ समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। निकिता ने पहला स्थान प्राप्त कर चीन के शहर चेन्गडू में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होनेवाली वल्र्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। निकिता ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल स्पद्र्धा में कांस्य पदक जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। संस्था के सचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि यह केवल महाविद्यालय के लिए ही बल्कि जिला व प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण है। अध्यक्ष रामगोपाल बहड़ ने निकिता की इस सफलता को चूरू ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश के लिए प्रोत्साहित करनेवाली बताया और निकिता को बधाई दी।

CHURU : बिपरजॉय तूफान की आहट से अलर्ट हुआ प्रशासन, कलक्टर ने आमजन से की एहतियात बरतने की अपील

C

CHURU : बारिश से पहले क्षति कम करने के प्रयास, कलेक्ट्रेट के क्षतिग्रस्त कमरों से निकाला कोर्ट रिकॉर्ड व इलेक्शन स्टोर का सामान

CHURU : गोचर भूमि व बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए आगे आये ग्रामीण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here