सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड, चूरू के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न

0
370

चूरू। चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के संचालक मण्डल के सदस्यों का शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न होने पर राजस्थान सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 11 अप्रेल को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे तक अध्यक्ष पद हेतु मोहनलाल गढ़वाल तथा उपाध्यक्ष पद हेतु राकेश कुमार ओझा के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए जो सही पाये गये जिस पर मोहनलाल गढ़वाल को अध्यक्ष एवं राकेश कुमार ओझा को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। इस अवसर पर संचालक मण्डल सदस्य सरिता शर्मा, दीपिका सैनी, भूपेन्द्र कुमार मेघवाल, अमरचन्द मीणा, अर्जुनराम जाट, भंवरलाल, रणजीत सिहं, शिवकुमार ओझा उपस्थित रहे। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने संचालक मण्डल के सभी सदस्य एवं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को निर्वाचन के प्रमाण पत्र वितरित कर पद की शपथ दिलवाई गई। भण्डार के महाप्रबन्धक हेमन्त मीणा, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र ठठेरा, लेखापाल बनवारीलाल सैनी, सुदर्शन जोशी, विनोद कुमार शर्मा, नेपाल सिहं एवं दुलीचन्द सैनी, उपमा रक्षक एवं अजयसिहं ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर इनका स्वागत किया तथा मिठाई वितरण की गई। मंगलवार देर शाम को प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिहं राठौड़ की नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी जीते सदस्यों, पदाधिकारियों का सम्मान किया।इस अवसर पर हरलाल सहारण, पदमसिहं राठौड़, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, वासुदेव चावला, राजेन्द्र मोहता, पूर्व भण्डार उपाध्यक्ष हरिप्रसाद पीपलवा, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता विमला गढवाल, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष विजय शर्मा, युवा भाजपा अध्यक्ष गोपाल बालाण, राकेश थालौड़, फतेहचन्द सोती, राकेश दाधीच, प्रभुसिहं गौड़, राजेन्द्र कुमार, असगर अली, दयासिहं दरिया, इन्द्र पुरोहित, पूर्व जिला अध्यक्ष बसन्त शर्मा, भंवरलाल गुर्जर कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here