चूरू में होगा मैराथन का आयोजन, विजेताओं को मिलेगें आकर्षक पुरस्कार

0
440

चूरू। सांसद राहुल कस्वां की पहल पर आगामी 12 मार्च को जिला मुख्यालय पर 10 किलोमीटर मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार दोपहर सांसद राहुल कस्वां ने जिला खेल स्टेडियम में खेल संघो के पदाधिकारी व खेल अधिकारी के साथ बैठक ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद कस्वां ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर सभी संसदीय क्षेत्रों में 12 मार्च को मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को जिला खेल स्टेडियम के सेंथेटिक ट्रेक से इस दौड़ का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही रन फोर फन का आयोजन भी करवाया जाएगा। जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा ने बताया कि मैराथन जिला स्टेडियम से शुरू होकर जिला कलक्ट्रेट सर्किल होते हुये जयपुर पुलिया से वापसी कर स्टेडियम में समापन होगा। दौड में प्रथम पुरूस्कार 31 हजार रूपए, द्वितीय पुरूस्कार 21 हजार रूपए व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए दिया जाएगा। वहीं चार से 15 रैंक तक के प्रत्येक प्रतिभागी को 21 सौ रूपए की राशि महिला व पुरूष दोनो वर्गो को देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन में रजिस्टेªशन के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रशन शुरू कर दिया गया है।इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, भास्कर शर्मा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्योल, मुरलीधर शर्मा, मोहनलाल आर्य, रविन्द्र राजीव शर्मा, योगेश तिवाड़ी, नीरज जांगिड़, ठाकुरमल शर्मा, राहुल पीपलवा, संदीप कुमार मील, मनीष राठौड, करणवीर सिंह शूटिंग कोच, आशेक जोशी, राजेश वर्मा व देवकीनन्दन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here