धरती को बचाने के लिए वन्यजीवों को संरक्षित करना होगा: डॉ खान

0
227

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों और एनएसएस स्वयं सेवकों ने विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस मनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ जे बी खान ने सेमिनार में सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी एवं पर्यावरण को बचाने के लिए हमें वन्यजीवों को बचाना अति आवश्यक है। इस वर्ष वन्यजीव संरक्षण दिवस “वन्यजीव संरक्षण के लिए भागीदारी” थीम पर मनाया जा रहा है। वन्यजीवों के संरक्षण की जानकारी देते हुए उन्होंने वन्यजीव संरक्षण दिवस मनाने की पृष्ठभूमि के बारे में बताया। एनएसएस प्रभारी शांतनु डाबी ने एक कहानी के माध्यम से वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी।  कार्यक्रम अधिकारी मो जावेद खान ने बताया कि परिस्थितिकि तंत्र की बहाली के लिए हमें वन्यजीवों को विभिन्न प्रजातियों को बचाना होगा। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष सुमित डाबी, लेखिका राठौड़, फैजल खान, प्रीति मीना, विनीता, शिफा बानो, उमंग शेखावत, अलीजा कुरेशी, हरि विनोद, शर्मिला, हारून रशीद, प्रीति कृष्णा, नीलम, दीपिका ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक -एक पेड़ लगाने की शपथ ली।इस दौरान सुमित गोदारा, राजेश बरोड़, जयकरण, विकास सहारण, देवेंद्र, रीना दानोदिया, पुनीत कलवानी, सरोज जांगिड़, सहित विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here