डाइट में सीएमडीई प्रभाग की ओर से एफएलएन आधारित प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ
चूरू। डाइट में सीएमडीई प्रभाग की ओर से एफएलएन आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण षिविर का षुभारम्भ सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण में सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष कुसुम शेखावत ने स्थानीय भाषा पर आधारित शिक्षण की आवश्कता पर बल दिया। सन्दर्भ व्यक्ति मोइनुद्दीन खान ने खेल, कविता, गीत आदि की सहायता से प्राथमिक कक्षाओं में किस प्रकार नवाचार कर बच्चों के बुनियादी स्तर में बदलाव लाने पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर डाइट प्रधानाचार्य गोविंदसिंह राठौड़ ने डाइट की रैंकिंग में चूरू को अव्वल बताया और कहा कि विगत वर्षों में इसका 23वां स्थान था। उन्होंने पहेलियों व देशी कहावतों व स्थानीय तौर तरीकों के माध्यम से गणित को कैसे सरल व रोचक बनाया जा सकता है, इसका उदाहरण देकर समझाने पर बल दिया। सीएमडीई प्रभारी बजरंग मीणा ने प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण हेतु चार्ट निर्माण करने की विधियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण में भोजराज, अशोक दाधीच, राजकुमार कस्वां, रामनिवास कस्वां, विजयलक्ष्मी, रामचंद्र, सांवरमल, कृष्णा बुडानियां, देवकरण, निहाल सिंह लांबा आदि संभागियों ने भाग लिया।