दांडी मार्च समापन दिवस पर निकाली जन कल्याण यात्रा में शामिल हुए विद्यार्थी और गांधीवादी कार्यकर्ता
चूरू। दांडी मार्च समापन दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से जन कल्याण यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा को इंद्रमणि पार्क से एसडीएम राहुल सैनी और उपखंड सह संयोजक रतन लाल जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा इंद्रमणि पार्क से शास्त्री मार्केट, रेल्वे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, सानिवि डाक बंगला और डॉ अंबेडकर सर्किल होते हुए कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पहुंची, जहां अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गांधीवादी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विद्यार्थियों को दांडी मार्च व सविनय अवज्ञा आंदोलन की जानकारी दी गई। एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि दांडी मार्च के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मुट्ठी भर नमक के जरिए उस समय की सबसे बड़ी ताकत को चुनौती दी और पूरी अंग्रेज सरकार को हिला दिया। उन्होंने कहा कि दांडी मार्च और सविनय अवज्ञा आंदोलन का भारत की आजादी के इतिहास में अनूठा महत्त्व है। उन्होंने कहा कि गांधी ने इन आंदोलनों के जरिए भारत के जनमानस को आजादी के आंदोलन से जोड़ा और अंग्रेजी राज की चूलें हिला दीं।इस दौरान उपखंड सह-संयोजक रतन लाल जांगिड़, एडीईओ योगेश्वर शर्मा, सीबीईओ बजरंग लाल सैनी, अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद सिंह, अहिंसा प्रकोष्ठ सहायक घनश्याम सिंह राठौड़, सत्यनारायण बाकोलिया, पारख बालिका विद्यालय से सुदेश व मंजु ढाका, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से कृष्णा, अनीता, शबनम, जन कल्याण मंच के योगेंद्र शर्मा, एडवोकेट अर्पित सोनी, रतनलाल सेवग, नत्थूराम मेघवाल, अनिल कुमार माहिच, श्रवण पीपलवा, हारुन निर्वाण, प्रभु जांगिड़ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा पारख बालिका विद्यालय की बालिकाएं मौजूद रहीं।