चूरू। सोमवार को थड़ी अलमारी रोजगार संघ व भाजपा पार्षदों ने नगरपरिषद द्वारा बस स्टेंड के पास तोड़े गए थडियों के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बसन्त शर्मा व नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर परिषद के तुगलकी फरमान का विरोध किया गया है तथा इसे मजदूरों के प्रति घोर अत्याचार बताया। थड़ी अलमारी रोजगार संघ के बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि पुराने बस स्टैंड के पास 8,10 व्यक्ति जो पिछले 35 वर्षों से थड़ी लगा कर के फुटकर गरीब रोजगार कर रहे हैं, तथा अपनी आजीविका चला रहे हैं उन्हें नगर परिषद ने बिना नोटिस व बीना मापदंड के हटाने को कहा और वहां कुछ थडियों को हटा दिया जो कि नियम विरुद्ध है क्योंकि उसी लाइन में अन्य थड़िया है उनको नहीं हटाया गया है इस संदर्भ में नगर परिषद चूरु द्वारा पूर्व में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पथ विक्रेता के लिए विक्रय प्रमाण पत्र स्थाई तौर पर 2025 तक जारी किए गए हैं तथा इस पर थड़ी विक्रेताओं को नगर परिषद के द्वारा कुछ राशि भी दी गई है। जोकि इन थड़ियों के उखाड़े जाने पर इन गरीब लोगों के द्वारा वापस नहीं चुकाई जा सकेगी। इस संदर्भ में जब सभापति को अवगत करवाया गया तो सभापति के पति ने इन गरीब थड़ी विक्रेताओं को धमकी दी अगर आपने थड़ी नहीं हटाई तो आपकी थड़ी को जबरन हटा दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा यह गरीब थड़ी विक्रेता अपनी आजीविका चलाने के लिए थड़ी लगा रहे हैं जो कि 2025 तक यहां पर स्थाई तौर पर इनके लिए विक्रय प्रमाण पत्र नगर परिषद के द्वारा जारी किया गया था परंतु नगर परिषद के द्वारा और वर्तमान सभापति के द्वारा जो तुगलकी फरमान जारी किया गया है इसकी निंदा की जानी चाहिए जब यह गरीब व्यक्ति उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के पास पहुंचे तो उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जिला कलेक्टर से बातचीत करके इस संदर्भ में उच्च स्तर पर इस विषय को उठाने का आश्वासन दिया और उनके साथ पूर्ण रूप से न्याय हो इसके लिए उनके संघर्ष में उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की है।
इस अवसर पर नगर परिषद में उपनेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल ने इन गरीब फुटकर विक्रेताओं को आश्वासन दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक पार्षद गण व कार्यकर्ता राठौड़ के नेतृत्व में इनके साथ इनके संघर्ष में सहयोग करेंगे और इस नगर परिषद के तुगलकी फरमान के विरोध में बड़े से बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं पीछे हटेंगे। इस अवसर पर एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, मोहनलाल गढ़वाल, पार्षद राकेश दाधिच, लीलाधर शर्मा, असलम डायर, जगदीश मेघवाल, मेघराज भार्गव,सुमन देवी आनन्द रेगर ,ओम रांकावत, पवन चावरिया भंवर गुर्जर, रूपेश भाटी, आनन्द सिंह ,अरुण शर्मा ,वीरेंद्र सिंह, संदीप लुगरिया दयाल सिंह,रामस्वरूप, सुनील खटीक, गौरी सिंह, मनीष गौड़, राकेश सिंह, हबीब, नबिबक्स, मुमताज़, मुबारिक, मो महबूब,रवि दाधीच आदि उपस्थित थे।