चूरू। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत बुधवार को इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर स्किल काउन्सलिंग के सोजन्य से सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन कोर्स का प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ नगर परिषद् सभापति पायल सैनी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि इस प्रशिक्षण केन्द्र पर 60 शिक्षार्थिओं का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षण हेतु निम्न प्रत्रता की आवश्यकता है। आवेदक शहरी बीपीएल अन्तोदय आस्ताधारी कार्ड व एपीएल तीन लाख से कम आय) वाले इच्छुक महिला व पुरुष जिनकी उम्र आवेदन करते समय 18 से 35 वर्ष से अधिक न हो जो उक्त क्षेणी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण उपरान्त 70 प्रतिशत शिक्षार्थीओं को रोजगार का अवसर दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान कोर्स मटेरियल निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनियां, जिला परियोजना प्रबन्धक अजय वर्मा व अजय सिंह शेखावत, सीओ ख्यालीराम व भगवान सिंह, पार्षद गोकुल शर्मा, संजय भाटी, इस्माईल, शहीद, कुलदीप, विष्वनाथ सैनी, खालिद, संस्था सीईओ अब वाहब, सेण्टर हेड अब्दुल राहूफ ट्रेनर कौशल्या आदि उपस्थित थे।