चूरू की डिम्पल राठौड़ को मीरा बाई साहित्य रत्न सम्मान

0
953

चूरू। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सोमवार को नवलगढ़ में हुए समारोह में चूरू के भोजाण (राजगढ़) गांव की युवा कवयित्री डिम्पल राठौड़ को मीरा बाई साहित्य रत्न सम्मान प्रदान किया गया। नवलगढ़ के अंगिरा सेवा समिति के सभागार में राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर शाखा झुंझुनूं, राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन, एवं राईज समूह के संयुक्त तत्वावधान में हुए समारोह में डिम्पल को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल एवं दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान केरल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र सहित अन्य हिंदी भाषी राज्यों से आईं साहित्यकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. दयाशंकर जाँगिड़ ने की। कार्यक्रम नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष शोएब खत्री, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, कासिम बीकानेरी, कवि बी. एल. सावन, योगेन्द्र मिश्रा, अनिल अजाड़ीवाल, सज्जन जोशी, श्रीकांत पारीक, डॉ. श्रवण कुमार सैनी, राजेश जैन, जगदीश जाँगिड़ के आतिथ्य में हुआ। संचालन कवि हरीश हिन्दुस्तानी, पवन पारस, मोनिका गौड़, ऊर्वी ऊदल, अनुश्री दुबे, पूर्णिमा शर्मा आदि ने किया। उल्लेखनीय है कि स्त्री विमर्श की मुखर कवयित्री डिम्पल राठौड़ के दो कविता संग्रह ‘जब भी मिलना’ तथा ‘ कहीं मेरा जिक्र न था’ काफी चर्चित एवं प्रशंसित रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here