पोषण के संदेश के साथ बेटियों को बांटे सहजन के पौधे

0
399

महिला दिवस पर तारानगर पंचायत समिति की अनूठी पहल, पारिवारिक वानिकी महोत्सव में 15 हजार बालिकाओं को वितरित किए पौधे

चूरू। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं को बेहतर पोषण के संदेश के साथ तारानगर पंचायत समिति ने मंगलवार को एक अनूठी पहल करते हुए 15 हजार बेटियों को पौष्टिक तत्वों से भरपूर सहजन के पौधे वितरित किए। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया की पहल पर चल रहे ‘हरित तारानगर स्वस्थ तारानगर’ अभियान के तहत जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की प्रेरणा से यह पौध वितरण कार्यक्रम किए गए। गांव हरिपुरा में आयोजित मुख्य ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम एसडीएम मोनिका जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वीसी के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि सहजन एक बेहद गुणकारी पेड़ है जो पोषण स्तर बढाता है तथा रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित करता है। उन्होंने तारानगर पंचायत समिति द्वारा किए जा रहे पौधरोपण संबंधी कार्यों की सराहना की। प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि किशोरियों व महिलाओं में रक्ताल्पता की समस्या को दूर करने में सहजन का पाउडर काफी उपयोगी होता है क्योंकि इसकी पत्तियों में आयरन एवं विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने तारानगर क्षेत्र के पौधरोपण के प्रयासों की सराहना करते हुए इस नवाचार को अनूठा और उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि सहजन का पौधा बहु उपयोगी होता है और बहुत सारी बीमारियां इसके सेवन से दूर होती है तथा इम्यूनिटी बढती है। एसीईओ डॉ धीरज कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक घर में सहजन का पौधा लगाने का आइडिया अनूठा है। हमें इसके पीछे की मंशा को समझना चाहिए और इस उपयोगी पौधे को घर में लगाना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो ने भी विचार व्यक्त किए। विकास अधिकारी संतकुमार मीणा ने बताया कि तारानगर पंचायत समिति, वन विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह वितरण कार्यक्रम हुआ। ग्राम पंचायतों में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पीईईओ के सानिध्य में सहजन वितरण किया गया।
उपखंड में एसडीएम मोनिका जाखड़, तहसीलदार राजीव बड़गुर्जर, एसीबीईओ बाबुलाल बुनकर, आरपी रणवीर शेख, गोपीराम सारण के मार्गदर्शन में सभी 151 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। पिछले एक वर्ष में 33 संस्थागत वन विकसित किए जा चुके हैं और पौधों को परिवारों का हरित सदस्य बनाकर घरों में रोपित करवाया जा चुका है। इसी सिलसिले को विस्तार देते हुए स्थानीय विधायक नरेंद्र बुड़ानिया के संरक्षण में आज 15 हजार पेड़ों को परिवारों से जोड़ा गया है। रेंजर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में तारानगर व मेघसर नर्सरी से 5 मार्च से सहजन के पौधे पंचायतों को भेजे जा रहे थे। इस अवसर पर सरपंच गिरवर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मोहन स्वामी, मांगीलाल कुल्हारी, रामकिशन सहारण, सविता बुड़ानिया, केहर सिंह गोदारा, रामसिंह कुल्हरी, सुमेर सिंह गोदारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन एलडी जोशी व जसवंत सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here