दो बूँद दवा की देश को बनायेंगी पोलियो मुक्त : जिले भर में पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई पोलियों की दवा

0
306

चूरू। जिले को पोलियो मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य के साथ रविवार को जिलेभर में पांच वर्ष तक के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की डोज दी गई।सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिले भर में 3 लाख 45 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दिए जाने के लक्ष्य के साथ पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के साथ माइक्रो प्लान तैयार करने तथा पांच वर्ष तक के बच्चों की लाइन लिस्ट तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिये है। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि बूथों पर दवा पिलाने के बाद घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस की खण्ड स्तर पर मॉनिटरिंग के प्रभारियों को भी जिम्मेदारी दी गई हैं।

सभापति पायल सैनी ने बच्चों को दवा पिलाकर किया शुभारंभ

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के एमसीएच् में नगरपरिषद सभापति पायल सैनी व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेशमोहन पुकार ने 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई किया । इस अबसर पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि आमजन 05 साल तक के बच्चों को अस्पताल में ले जाकर पोलियो की दवा जरूर पिलावें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ जगदीश सिंह भाटी, कोविड प्रभारी डॉ अहसान गौरी, ओमप्रकाश प्रजापत,डॉ एफएच गौरी , पार्षद संजय भाटी, अनीश खान आदि मौजूद थे।आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि जिले में पांच वर्ष तक के 3 लाख 45 हजार से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिए जाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 2195 बूथ बनाये गये है। उन्होंने बताया कि जिले में मोबाइल दल व ट्रांजिट टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत पर बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। इसके बाद घर-घर जाकर छूटे हुये पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने अग्रसेन नगर में बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अग्रसेन नगर में जिला प्रमुख वंदना आर्य ने  05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई किया । इस अवसर पर  बीसीएमएचओ डॉ जगदीश सिंह भाटी, कोविड प्रभारी डॉ अहसान गौरी, ओमप्रकाश प्रजापत,डॉ सुमन धानिया, प्रेम शंकर शर्मा आदि मौजूद थे।

सीएचसी घांघू में जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल ने दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

निकटवर्ती गांव घांघू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने घांघू सीएचसी पर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस मौके पर जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि दो बूंद दवा की दुनिया को पोलियो मुक्त बनाने के लिए रक्षा कवच का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाये जा रहे रोग उन्मूलन कार्यक्रमों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर इनको सफ़ल बनाना चाहिये। सीएचसी प्रभारी और चूरू कोविड नोडल प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि आज ढाढ़र और घांघू सेक्टर के 85 प्रतिशत बच्चों को बूथ पर ही दवा पिलाई गई । बाकी बचे बच्चों को दो दिन डोर टू डोर जाकर शत प्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा। पल्स पोलियो अभियान में सीएचसी के डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्मिक और आंगनबाड़ी व आशा सहयोगिनीयों ने  सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ सुमन भालोठिया, डॉ विशाल गोस्वामी, डॉ अशफाक खान, शिव कुमार जाँगिड़, सुरेन्द्र प्रजापत, नरेंद्र प्रजापत, सुलोचना, कमला, सुनील, पुरषोत्तम, राजू, गुलशन, हरीश मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here