जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण
चूरू। जिला कलक्टर एवं केंद्रीय विद्यालय चूरू की विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की व्यवस्थाओं और ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन की समुचित पालना करें और छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाएं और सूचना तकनीक में नवाचार को प्रोत्साहन दें। जिला कलेक्टर ने कक्षा 12 मानविकी के विद्यार्थियों को जीवन उपयोगी मार्गदर्शक सुझाव दिए। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति की मीटिंग में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से मुलाकात की तथा विद्यालय के विकास हेतु किस प्रकार से बेहतर कार्य किया जा सकता है, इस हेतु सुझाव दिए। उन्होंने प्राचार्य ओमाराम चौधरी द्वारा प्रस्तुत की गई अनुशंसा पर सहमति प्रदान की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के अभिभावक सदस्य डॉक्टर पूनिया द्वारा सुझाए गए सुझावों पर भी सहमति प्रदान की तथा उन्हें किस प्रकार से छात्रों के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है, उस हेतु व्यावहारिक सुझाव प्रदान किये।