चूरू। जिले की राजगढ़, तारानगर व चूरू तहसील में प्राकृतिक वृक्षों अथवा खेजड़ी को पर्यावरण अतिकर्मी त्वरित गति से कटाई कर रहे हैं। इसे अन्यन्त्र स्थानों पर बेच रहे हैं। ये लगभग हर गांव में सक्रिय है, इन पर्यावरण अतिकर्मियों ने अनेक खेतों में खड़ी खेजड़ियों को साफ कर दिया। पर्यावरण अतिकर्मियों के जान पहचान के आरा मशीन व ईट भट्टों पर हरियाणा में इन बेसकीमती हरे पेड़ों को बेचकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं, इन तीनों तहसीलों के विभिन्न थानों के नाक के नीचे से अवैध खेजड़ी के पेड़ों की कटाई कर गाड़ियां भरकर ले जा रहे है। जिन पर पुलिस आंखे मूंदे बैठी हुई है। समय रहते हुये पुलिस द्वारा प्रर्यावरण अतिकर्मियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि लकड़ी के तस्करों से पुलिस हफ्ता वसूली करती है। अतः पर्यावरण अतिकर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में ली जाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाये व अवैध रूप से काटे हरे खेजड़ी के पेड़ों को काटने से रोका जावे, जिससे आम आदमी को लाभ मिल सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष रामरत्न सिहाग, रमेश सुरेश सहित बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित थे।
2