चूरू। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सवाई माधोपुर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी चूरु बालिका महाविद्यालय के सभागार में प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय सांसद श्री राहुल कसवां एवं श्रीमती वन्दना आर्य, ज़िला प्रमुख द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।
चूरु सांसद जिला प्रमुख द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्थल पर इंस्टॉलओं का अवलोकन करते हुए मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में लगे केंद्रीय योजनाओं से संबंधित विभिन्न पैनलों का भी अवलोकन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चूरु सांसद राहुल कस्बा द्वारा उपस्थित जनसमूह को बताया की दिनांक 6 से 8 फरवरी 2022 तक आयोजित कि जाने वाली इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पेनलों व डिजिटल माध्यमों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता एवं कृषि से संबंधित योजना, आत्म निर्भर भारत, सबको मुफ्त वेक्सिन, एक भारत श्रेष्ठ भारत, सबको मुफ्त वेक्सिन, गति शक्ति, फिट इंडिया मूवमेंट आदि को दर्शाया गया है वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगा चूरू निवासी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चूरू जिला प्रमुख श्रीमती वंदना आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है जो युवा पीढ़ी के लिए लाभप्रद है मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत संकलित भारत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारियां महिलाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को डॉक्टर कमल वशिष्ठ आयुष विभाग चूरू के द्वारा आयुष योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी साथ ही चिकित्सा विभाग के बीपीएम ओम प्रकाश प्रजापति द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई
चुरु बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एल आर्य द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का महाविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया गया साथ ही बालिका शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला मल्टीमीडिया प्रदर्शनी मैं भारतीय डाक विभाग स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग महिला अधिकारिता विभाग चूरु द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर के सहायक निदेशक कैलाश चंद मीणा द्वारा विभागीय जानकारी पर विस्तृत चर्चा करते हुए मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के आयोजन के महत्व पर डालते हुए जनसमूह को इस प्रदर्शनी का लाभ लेने की अपील की गई दर्शनीय स्थल पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से अतिथियों द्वारा मंच पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा द्वारा किया गया।