बालिका महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय पर सेमिनार का आयोजन

0
647

चूरु। शनिवार को स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में महाविद्यालय की बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने पेपर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विषयों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल. एन. आर्य ने नेपोलियन हिल की कविता के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका उप प्राचार्य आशा कोठारी व व्याख्याता भारती शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुशाग्रा शर्मा, अर्चना द्वितीय स्थान पर व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा लिना सोनी, इशिता सोनी व तृतीय स्थान पर रही। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मेघा स्वामी व बीए भाग तृतीय की छात्रा रुकैया रही। इस अवसर पर व्याख्याता तंजीम बानो एवं विनीता मंगल उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ज्योत्सना सोनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here