चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिले के झींगा उत्पादक किसानों से उनकी समस्याओं और जिले में झींगा उत्पादन की संभावनाओं पर संवाद किया और कहा कि जिले में झींगा उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने किसानों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और कहा कि झींगा उत्पादन यहां के किसानों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। ऎसे में उनकी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि झींगा उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन मिले और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान हो। इस दौरान किसान बेहद खुश नजर आए कि जिला कलक्टर ने अपनी तरफ से इनिशिएटिव लेकर किसानों को बुलाया और उनसे संवाद किया। चूरू जिला झींगा उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष रियाजत खान ने जिला कलेक्टर को बताया कि चूरू में पिछले 4 वर्ष से झींगा उत्पादन किया जा रहा है और सारा उत्पादन विदेशों में निर्यात हो रहा है। पिछले वर्ष 1000 टन से भी ऊपर झींगा एक्सपोर्ट किया गया। चूरू जिले के पानी अपने खारेपन के कारण किसानों के लिए अभिशाप था, वह झींगा पालन गतिविधि के कारण काफी उपयोगी साबित होता नजर आ रहा है। ऎसे में शासन-प्रशासन को झींगा उत्पादक किसानों की मदद करनी चाहिए। रियाजत खान ने कहा कि झींगा उत्पादक किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आगामी बजट में प्रावधान किए जाएं तो किसानों की काफी मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि झींगा उत्पादन को कृषि गतिविधि में शामिल किया जाकर झींगा उत्पादकों को कृषि विद्युत के कनेक्शन दे दिए जाएं तो यह उनके लिए काफी किफायती हो सकता है। उन्होंने जिला मस्त्य अधिकारी का कार्यालय खुलवाए जाने, पानी की जांच के लिए जिले में लैब स्थापित करने, झींगा उत्पादक किसानों को दवा, फीड व सीड की समुचित जानकारी दिए जाने, इसके लिए मान्यता प्राप्त कंपनियों की सूची उपलब्ध कराए जाने, प्रशिक्षण शिविर किए जाने की जरूरत जाहिर की और कहा कि जो किसान पहले से ही झींगा उत्पादन में लगे हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में झींगा उत्पादन गतिविधि भी जुड़ती है तो किसी महामारी या आपदा में फसल खराबा होने की स्थिति में किसानों को कुछ राहत मिल सकती है। जिला कलक्टर ने तसल्लीपूर्वक किसानों के सुझावों पर चर्चा की और कहा कि राज्य सरकार को आवश्यक प्रस्ताव भेजे जाएंगे ताकि झींगा उत्पादन को प्रोत्साहन मिले। जिला कलक्टर ने जिला मत्स्य अधिकारी इरशाद अली को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान झींगा उत्पादक किसान एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।