चूरू के देवेंद्र झाझड़िया को पद्मभूषण

0
479

पद्म भूषण पुरस्कार पाने वाले देश के पहले पैरा खिलाड़ी होंगे झाझड़िया, टोक्यो पैरालिंपिक में तीसरा ओलंपिक मेडल जीतकर रचा था इतिहास, एथेंस और रियो ओलंपिक में देश के लिए जीत चुके हैं स्वर्णपदक, बीस साल से अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश के खेल रहे हैं देवेंद्र

चूरू। तीन पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले भारत के जेवलिन स्टार देवेंद्र झाझड़िया को पद्मभूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों की घोषणा के अनुसार, देवेंद्र को खेल के क्षेत्रा में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पद्मभूषण दिया जाएगा। यह पुरस्कार पाने वाले झाझड़िया देश के पहले पैरा खिलाड़ी होंगे। झाझड़िया राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है। घोषणा के बाद देवेंद्र झाझड़िया के प्रशंसकों में जश्न का माहौल है।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझड़िया एथेंस 2004 व रियो 2016 के पैरा ओलंपिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। देवेंद्र को पद्मभूषण दिए जाने की खबर के साथ ही जिले की राजगढ़ तहसील में स्थित उनके गांव झाझड़ियों की ढाणी सहित पूरे जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई। उनके चाहने वालों में जश्न का माहौल बन गया। झाझड़ियों की ढाणी में यह खबर मिलते ही उनके चाचा, भाइयों एवं गांववालों ने पटाखे फोड़े तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। महिलाओं ने मंगलगीत गाए और लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।।पद्मभूषण पुरस्कार की घोषणा पर भावुक देवेंद्र ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, कोच और प्रशंसकों को दिया और कहा कि जीवन में उन्होंने खेल के अलावा कुछ नहीं सोचा, बस खेल को दिया है। इसके लिए बहुत सारी चीजों को छोड़ना पड़ा है तो छोड़ा है। ऐसे में खेल ने हमेशा उन्हें सम्मानित महसूस करवाया है। आज भी बेहद अच्छा लग रहा है और मेरे लिए यह बहुत भावुक कर देने वाला पल है। झाझड़िया ने कहा कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि मुझे भारत सरकार नें पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की है । इस अवार्ड के साथ मेरी जिम्मेदारी देश के प्रति ओर बढ़ जायेगी ओर देश के पैरा स्पोर्ट्स को एक बल मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूँगा की पैरा स्पोर्ट्स को देश में एक नया आयाम ओर पहचान देने के लिए उन्हें सदैव पहल की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here