संगठित अपराधों पर लगाम लगाना रहेगी प्राथमिकता — दिगंत आनंद

0
849

आईपीएस दिगंत आनंद ने किया एसपी का कार्यभार ग्रहण

चूरू। आईपीएस दिगंत आनंद ने सोमवार को चूरू एसपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर एसपी डी. आनंद ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रंगदारी जैसे संगठित अपराधों पर लगाम लगाना रहेगी, इसके अलावा समाज के कमजोर वर्ग, महिला व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने हरियाणा सीमा से सटे चुरू जिले में ट्रांजैक्ट क्रिमिनल पर बोलते हुए कहा इसके लिए पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी, उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बड़ी कार्रवाही की जाएगी ताकि इस तरह की तस्करी पर अंकुश लग सके।गैंगस्टर संपत नेहरा द्वारा रंगदारी के मामले में एसपी ने कहा कि इस तरह के संगठित अपराधों को कंट्रोल करना जरूरी है। ऐसे संगठित क्रिमिनल के पास ना केवल हथियार है बल्कि टेक्निकल रूप से भी वे वेल इक्विपमेंट लोग हैं। चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पैदल गस्त और मोबाइल गस्त को भी बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस लाईन में एसपी ने परेड का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here