चूरू। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शनिवार शाम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत तरल व ठोस कचरा निस्तारण के लिए ओडीएफ प्लस घोषित गांव ढाणा भाकरान में स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया और बेहतर स्वच्छता गतिविधियों के लिए सराहना की। इस मौके पर उन्होंने मैजिक पिट, निजी सोखता गड्ढा, निजी खाद गड्ढा व केंचुआ खाद इकाई आदि गतिविधियों का निरीक्षण कर तरल पदाथोर्ं के निस्तारण के लिए मैजिक पिट को कारगर बताया । उन्होंने कहा कि सूखे व गीले कचरे के निस्तारण के लिए ग्रामीणों को जागरुक होना होगा। उन्होंने कहा कि घरों से कचरा संग्रहण कर रिसोर्स रिकवरी सेंटर पर ले जा कर कचरे का पृथक्करण करने के बाद रिसाइकलिंग यूनिट स्थापित होने से स्वच्छ भारत मिशन मुहिम के अधिक सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एडीएम लोकेश कुमार गौतम, एसडीएम मोनिका जाखड़, बीडीओ संत कुमार मीणा, तहसीलदार विनोद पूनिया, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक समन्वयक रामकिशन सहारण, कनिष्ठ अभियंता विनोद धायल, विकास सहारण आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने तारानगर पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागीय कार्यो, योजनाओं के बारे में फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीसीएमओ से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सिहाग ने पंचायत समिति क्षेत्र में मटका पद्धति से करवाये गए पौधारोपण की सराहना की तथा लगाये गए पौधों का अवलोकन किया। सिहाग ने क्षेत्र की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर सिहाग ने संस्था प्रधान से ऑनलाइन क्लासेज के बारे में जानकारी ली तथा स्कूल की स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया।