चुरू। स्वामी विवेकानंद जन्म सप्ताह के तहत भाजपा युवा मोर्चा की चूरु ईकाइ द्वारा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जी की प्रेरणा से क्षेत्र में पड रही कड़ाके की सर्दी की निरंतरता को देखते हुए स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के सामने “वॉल ऑफ़ काईंडनेस” मुहिम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वर्चुअल माध्यम से किया।भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एम.गोपाल बालान ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की हर संभव सहायता के भाजपा युवो मोर्चा संक्लिपत है। उन्होंन बताया कि वॉल ऑफ़ काईंडनेस मुहिम में युवा मोर्चा के साथी असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ इस मुहीम में शहर का प्रत्येक नागरिक हिस्सा ले सकता है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों की सेवार्थ आगे आएं और अपने पुराने कपडे धुलवाकार इस दीवार पर रखवाएं।वॉल ऑफ़ काईंडनेस मुहिम के तहत कोर्ट रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक स्थान निर्धारित किया गया है जहां कोई भी अपने साफ सुथरे पुराने कपडे रख सकता है तथा कोई भी जरूरतमंद वहां से वे कपडे अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकता है।
कार्यक्रम संयोजक रजत शर्मा का कहना है कि ”जिसके पास अधिक है वो छोड़ कर जाए व जिसकी जरूरत है वो लेकर जाए” इस भावना के साथ युवा मोर्चा जरूरतमंद लोगो के लिए लोगो से कपड़े इकट्ठे कर नेकी की दीवार पर उपलब्ध करवाएगा । युवा मोर्चा के सभी साथियों ने लोगो से नेकी की दीवार पर कपड़े रखने की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, पूर्व पार्षद बाबू इस्माईल खान, संयोजक मुकेश प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष आदिल खान, जिला प्रवक्ता मनोज श्योपुरा, जिला महामंत्री कपिल रक्षक, कार्यालय मंत्री सचिन जांगिड़, चेतन्य स्वामी, सोशल मीडिया सदस्य मोनू जोड़ी, उपाध्यक्ष कमल सैनी, सुरेन्द्र रॉयल, राजवीर चारण, भास्कर शर्मा, पार्षद घनश्याम अलवारिया, राकेश दाधीच , पंकज सारस्वत, धनराज गोस्वामी, प्रशांत शर्मा , रवि सारस्वत, मुकेश सैनी व अन्य कार्यकर्ताओं ने वाल ऑफ़ काईंदनेस की इस मुहिम को आगे बढ़ाने को संकल्प लिया ।