जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक : जनप्रतिनिधियों — अधिकारियों में हुई नोंक झोंक

0
379

अधिकारियों को गोलमोल जवाब पर जनप्रतिनिधियों की दो टूक, बोले हमारे बिना काम करके दिखाओ

चूरू। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभाागार में जनप्रतिनिधियों — अधिकारियों में नोंकझोंक के साथ संपन्न हुई।जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद राहुल कस्वां ने भी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खडे किए।बैठक में सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे भी छाए रहे।अधिकारियों के गोलमोल जवाब से खफा जनप्रतिनिधि अधिकारियों से बोले के हमारे बिना काम करके दिखा दो।जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग ने जब पांचवीं तक का स्कूल ना होने का कारण पूछा तो एडीईओ नारायण मेघवाल संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर सांसद राहुल कस्वां भडक गए। सांसद ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली बदलने की हिदायत देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को इग्नोर कर आप काम कर रहे है ये ठीक नहीं है। यदि आपको ऐसा लगता है तो आप हमारे बिना काम करके दिखा दो।इसी प्रकार सुलखनिया में बिना डामर डाले सडक बिछा देने के मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एस ई को आडे हाथों लेते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि 35 लाख की लागत से बनी सडक को तुरंत ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान तोड़ी जा रही सड़कों को ठीक किए जाने के बाद ही ठेकेदार को कार्य का भुगतान होना चाहिए। जल जीवीन मिशन को लेकर बेहद गंभीर नजर आए सांसद कस्वां ने अधिकारियों से कहा कि 25 साल की योजना है, जिसमें क्षेत्र के लोगों को पानी मिलना है। इसमें अभी से प्लान बनाकर काम करना शुरू करें ताकि आने वाल समय में कोई दिक्कत ना हो।सांसद ने कहा कि जिले में झींगा पालन की संभावनाएं हैं, सभी संबंधित विभाग इसमें सहयोग करें ताकि जिले के किसानों की आय में वृद्धि हो और जिले में आर्थिक विकास हो। सांसद राहुल कस्वां ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि अधिकारी इस बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि लिए गए निर्णयों की पालना हो। सभी अधिकारी अपने विभागों में लोगों की समस्याओं के निस्तारण का समुचित सिस्टम विकसित करें ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध एवं बेहतर समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गांवों में महानरेगा में पानी की निकासी के कार्य भी प्राथमिकता से शामिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने क्षेत्र में बने ब्लाइंड स्पॉट की सूचना दें ताकि उनके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के समुचित प्रचार-प्रसार की जरूरत बताई ताकि किसानों को इसका पूरा फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो रहे हैं, वहां यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों को निर्बाध जलापूर्ति हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचित प्रतिनिधियों की अवहेलना नहीं हो।

जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखें अधिकारी

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर आमजन की समस्या का समुचित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा अधिकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को उनके क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सूचना दें और यह सुनिश्चित करें कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे इस महत्त्वपूर्ण बैठक में लिए गए निर्णयों की समुचित पालना सुनिश्चित करें तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मसलों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, यूरिया-डीएपी उपलब्धता, सड़कों पर ब्लाइंड स्पॉट की समस्या के समाधान सहित विभिन्न मसलों पर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

निर्माण कार्यों में रहे गुणवत्ता

रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल सहित विभिन्न मसलों पर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि सड़क निमार्ण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि जिले में विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित जानकारी का बोर्ड लगाया जाना चाहिए ताकि लोगों को किए गए कार्य एवं खर्च किए गए पैसे के बारे में जानकारी रहे। उप जिला प्रमुख महेंद्र सिंह न्यौल ने जिले में यूरिया, डीएपी को लेकर किसानों को आ रही परेशानी से अवगत करवाया।
राजगढ़ प्रधान विनोद देवी, सरदारशहर प्रधान निर्मला राजपुरोहित, राजकुमार सिहाग, विमला कालवा, कमला पूनिया, सोहन लाल लोहमरोड, श्योकरण पोटलिया, तिलोकाराम कस्वां, नौरंगलाल सीलू, संतोष तालणियां, मालीराम सारस्वत, कानी, सुमन पूनिया, लोकराम, जगदीश प्रसाद, ममता, सुमन, नोरा, गिरधारीलाल पारीक आदि सदस्यों ने ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मसलों पर विचार व्यक्त किए और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत करवाया।

वार्षिक कार्ययोजना का किया अनुमोदन

सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि बैठक में पंद्रहवें वित्त आयोग अंतर्गत वर्ष 2022-23 की जिला विकास योजना एवं महानरेगा की वार्षिक कार्ययोजना 2022-2023 का अनुमोदन किया गया। बैठक में एएसपी योगेंद्र फौजदार, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, जलदाय एसई जेआर नायक, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, बीडीओ संत कुमार मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here