अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये जमीन आवंटन की मांग को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
504

चूरू। राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये जमीन आवंटन की मांग को लेकर अल्पसंख्यक समाज़ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषासिंह को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अभी बालक छात्रावास का बजट स्वीकृत है। नगर परिषद अपने स्तर पर 1500 वर्ग मीटर तक जमीन आवंटन कर सकती है। बजट भी एक ही छात्रावास का आवंटित है तो अभी इसे स्वीकृत कर दिया जाए ताकि बजट लेप्स की नोबत न आये। आयुक्त ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय चूरू द्वारा जो पत्र दिया गया है। उसके मुताबिक बालक व बालिका छात्रावास हेतु संयुक्त रूप से 2000 ग़ज़ जमीन की मांग की गई है। नवीन आदेश के मुताबिक बालक छात्रावास के लिए 1500 वर्ग मीटर जमीन आवंटन को लेकर एक पत्र पुनः जारी करने के लिए कहा गया है। आयुक्त ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू से जिस बालक छात्रावास का बजट आवंटित है उसके लिये संसोधित पत्र देने के लिए कहा है आयुक्त ने इस संसोधित पत्र को आगामी मीटिंग में प्रस्ताव लेकर जमीन आवंटित करने का विष्वास दिलाया। इस अवसर पर ज्ञापन दने वालों में रमज़ान खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अबरार खान, सरपंच मजीद खान राणासर, युनस अली अध्य्यापक, असलम खान दौलतखानी, एडवोकेट जावेद खान, निसार खान, असलम खान, साबिर खान व नगर परिषद के पार्षद शाहरुख खान ,अज़ीज़ खान, समीउल्लाह, नोमान, तारिक नागोरी, शाहिद खान, संजय भाटी, इस्माइल भाटी, जमील खिलजी, आबिद खान, खालिद जी, अली मोहम्मद भाटी, असलम डायर, आरिफ कुरेसी, अनीस खान, बाबू खान मंत्री आदि षामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here