सरपंचों व सचिवों को स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

0
744
स्वच्छता

प्रतापगढ़। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीसी गर्ग ने सोमवार को पीपलखूंट पंचायत समिति में सरपंचों एवं सचिवों की बैठक लेकर जल्दी से जल्दी ब्लॉक को ओडीएफ बनाने का आह्वान किया।

इस  दौरान उन्होंने कहा कि पंद्रह अगस्त तक जिले को ओडीएफ बनाने के लिए जरूरी है कि हम जल्दी से जल्दी अपनी-अपनी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करें।

सीईओ गर्ग ने सोमवार को सेमलिया ग्राम पंचायत में जाकर एसबीएम, पीएमएवाई तथा हिताधिकारी पंजीयन योजना के संबंध में लोगों को जागरुक किया और बताया कि शौचालय निर्माण के लिए जनजाति क्षेत्रों में आठ हजार रुपए अग्रिम देने की व्यवस्था लागू की गई है। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में शौचालय बनाने में जुटे और सरकार की ओर से मिल रही प्रोत्साहन राशि का लाभ भी उठाते हुए स्वच्छता की ओर अग्रसर हो। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण भी उनके साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here