जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-कोविड नियंत्रण के लिए गंभीरता से करें प्रयास, 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत को लगवाएं कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला डोज, जन अनुशासन कफ्र्यू की हो शत-प्रतिशत पालना
चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थितियों और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की और जन अनुशासन कफ्र्यू की कड़ाई से पालना के लिए संयुक्त प्रवर्तन दलों एवं एंटी कोविड टीमों को एक्टिवेट करने पर बल दिया।जिला कलक्टर ने कहा कि दल लगातार भ्रमण कर जन अनुशासन कफ्र्यू की पालना कराएं और उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सहित पूरे नेटवर्क को एक्टिवेट करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना कराएं। उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि इंसीडेंट कमांडर रेड जोन में आवश्यकता अनुसार प्रतिबंध बढाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलाव से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी तक संबंधित लक्षणों वाले रोगियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच करें। सैंपलिंग बढाएं और अधिक से अधिक जांच करें। सैंपलिंग बढाने से रोगियों की संख्या बढी हुई दिखेगी लेकिन वास्तविक स्थिति का आकलन होता रहेगा। उन्होंने कहा कि इंसीडेंट कमांडर यह भी सुनिश्चित करें कि होम क्वारंटीन किए गए लोग एसओपी का उल्लंघन नहीं करें और इधर-उधर नहीं घूमें।एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि हम सभी की यह महत्ती जिम्मेदारी है कि हम न केवल स्वयं सतर्क एवं सावधान रहें, अपितु कोरोना वैक्सीनेशन सहित समस्त लक्ष्यों को प्राप्त करें और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाएं। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, एसीपी मनोज गर्वा ने भी आवश्यक सूचनाएं दीं। सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी ने बीदासर, सुजानगढ़ एवं रतनगढ़ उपखंड की स्थिति से अवगत कराया।
इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में सीईओ रामनिवास जाट, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, डॉ इकराम हुसैन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, नगर परिषद के आत्माराम सहित ंसबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। पंचायत समिति मुख्यालयों पर एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ आदि अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया।
कार्यालयों में लगानी होगी कार्मिकों के वैक्सीनेशन की सूचना
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं, अतएवः प्रथम डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनके वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करें। 31 जनवरी के बाद सभी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में कार्मिकों के वैक्सीनेशन के संबंध में सूचना चस्पा करनी होगी। उपखंड अधिकारी नियमित रूप से ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर स्थिति की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि 15 से 17 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण में राज्य में जिले की बेहद अच्छी स्थिति है लेकिन हमें इस आयु वर्ग के भी शत-प्रतिशत लोगों को जल्दी से जल्दी कवर करना है। प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र व्यक्तियों को मोटीवेट करें और प्रीकॉशन डोज में भी अपेक्षित गति लाएं। ग्राम स्वास्थ्य समितियों और स्वास्थ्य मित्रों को एक्टिव करें।
वैक्सीनेशन में शिथिल कार्मिकों पर करें कार्यवाही
उन्होंने टीकाकरण में पिछड़ रहे चिकित्सा संस्थानों का जिक्र करते हुए सीएमएचओ, एसडीएम और बीसीएमओ को निर्देश दिए कि टीकाकरण में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही करें। जनप्रतिनिधियिों का सहयोग लेकर वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले लोगों को मोटीवेट करें। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के पद रिक्त हैं, वहां चिकित्सक पदस्थापन के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में जिले में आए केस अधिकांशतः गंभीर नहीं है, फिर भी आगे की स्थिति के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, इसलिए ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर आदि को मॉनीटर करते रहे और फंक्शनल रखें। चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी मुख्यालय पर रहें। जिला कलक्टर ने आईसीडीएस अधिकारी सीमा सोनगरा से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर सर्वे, वैक्सीनेशन, कोरोना जागरुकता के लिए सक्रिय करें।
जन अनुशासन कफ्र्यू में दूध, फल-सब्जियों की दुकानें रहेंगी अनुमत
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना महमारी संक्रमण के मध्येनजर लागू किए गए प्रत्येक रविवार कफ्र्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में दूध, फल-सब्जियां एवं अन्य पेरिशेबल फूड आइटम के विक्रय से संबंधित दुकानों/स्टोर्स को भी सम्मिलित करते हुए समयानुसार संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि संपूर्ण जिले में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक आगामी आदेशों तक जन-अनुशासन कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान सभी बाजार, कार्य स्थल एवं व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे। यह कफ्र्यू निरंतर उत्पादन वाले कारखानों, रात्रिकालीन पारी वाले कारखानों, दूरसंचार, आईटी एवं ई कॉमर्स कंपनियों, शादी-विवाह आयोजनों, आपातकालीन सेवा से जुड़े कार्यालयों, चिकित्सा सेवाओं से जुड़े कार्यालयों, वैक्सीनेशन गतिविधियों, केमिस्ट शॉप, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने/जाने वाले यात्रीगण, माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा इस कार्य हेतु नियोजित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। इसके लिए पृथक से पास की आवश्यकता नहीं होगी।