चूरू। जिले के वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा के पिता एवं हिंदी व राजस्थानी के प्रसिद्ध साहित्यकार, शिक्षक समाजसेवी शंकर झकनाड़िया के निधन पर जिले के पत्रकारों, साहित्यकारों, जनसंपर्ककर्मियों ने संवेदना जताई है।सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि झकनाड़िया का निधन क्षेत्र के साहित्यिक-सांस्कृतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। कुमार अजय ने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति मिले, यह प्रार्थना की है।वरिष्ठ पत्रकार जेपी जोशी, नरेंद्र शर्मा, बनवारी दीक्षित, पत्रकार आशीष गौतम, मधुसूदन शर्मा, किशन उपाध्याय, शैलजा, पीयूष शर्मा, आत्माराम गुरु, अखिलेश दाधीच, विजय चौहान, कौशल शर्मा, देवराज लाटा, राजेंद्र शेखावत, अमित तिवारी, शिवनंदन शर्मा, मनीष शर्मा, हरीश सैनी, मनीष मिश्रा, सीताराम जांगिड़, काशीराम शर्मा, सुशील शर्मा, देशदीपक किरोड़ीवाल, ललित चौहान, श्रवण शर्मा, अजय स्वामी, डॉ मनोज योगाचार्य, नरेश भाटी, जगदीश सोनी, गिरधारी सैनी, बजरंग सैनी, शैलेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी, दीपक सैनी, जितेश सोनी, योगेंद्र वर्मा, मनोज प्रजापत, नरेश पारीक, कुंजबिहारी बिरमीवाला, राहुल शर्मा, विजय सारस्वत, ओमप्रकाश शर्मा, दुलीचंद बरोड़, मोहन लाल ढाका, अशोक सोनी, नरेंद्र दीक्षित, जनसंपर्ककर्मी जसवंत सिंह, रामचंद्र, विक्रम सिंह, बजरंग मीणा, संजय गोयल, विजय रक्षक, अजय आदि ने झकनाड़िया के निधन पर दुख जताया है।