जन सहयोग से विद्यालयों में संसाधन पूति पर विचार-विमर्श

0
474

चूरू। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सीएसआर प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक निदेशक दिलीप परिहार ने कहा है कि विद्यालयों में जन सहयोग से संसाधनों की गुणवत्ता को अत्यंत उच्च स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। परिहार मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएलएसआर सभागार में ज्ञान संकल्प पोर्टल एवम सीएसआर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। परिहार ने कहा कि वर्तमान में सरकार की ओर से विद्यालयों में संसाधनों के सुदृढीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं तथा भरपूर राशि खर्च की जा रही है लेकिन जन सहयोग से इन संसाधनों की गुणवत्ता को हम और अधिक बेहतरीन दे सकते हैं। उन्होंने इस दौरान राज्य भर में इस दिशा में किए गए प्रयोग एवं प्रयासों की मिसाल दी और कहा कि भविष्य में इस दिशा में जिले में सभी के सहयोग से बेहतर प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार महर्षि, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान ने विचार व्यक्त करते हुए जिले के विद्यालयों की उपलब्धियों, आवश्यकताओं से अवगत कराया। सीएसआर प्रकोष्ठ के जगदीश ढाका ने जिले के राजकीय विद्यालयों के संसाधनों व आवश्यकताओं के अंतराल को जनसहयोग से पूर्ति करने सम्बन्धी विस्तृत कार्ययोजना समझाई। कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार महला ने ज्ञान संकल्प पोर्टल की अवधारणा, उपयोगिता व उद्देश्यों पर चर्चा की। बैठक में एडीपीसी राकेश कुमार भांभू ने अब तक की प्रगति से अवगत करवाया। सहायक निदेशक नरेश कुमार बिस्सू व रणवीर धींधवाल ने इस अवधारणा पर विस्तृत वार्ता दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here