संवेदनशीलता के साथ आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दें अधिकारी : सैनी

0
515

चूरू। उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने कहा है कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन कर आमजन को इनका लाभ दें। हम सभी का यह दायित्व है कि सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। एसडीएम मंगलवार को अपने कक्ष में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए अधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ काम करें और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं। उपखण्ड क्षेत्र में प्रथम डोज एवं प्रथम डोज लेने के बाद द्वितीय डोज से वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण करवाएं। हाल ही में शुरू हुए 15 से 17 प्लस आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन जल्दी से जल्दी करवाएं। उन्होंने आरटी-पीसीआर व रेपिड एन्टीजन टेस्ट बढाए जाने के लिए बीसीएमओ को निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत पूर्व में सम्पादित शिविरों की विभागवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 फॉलो-अप शिविरों में आवश्यक प्रगति लाने हेतु विभागों को दिशानिर्देश प्रदान किए। साथ ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रावधानानुसार मिलावटी आपूर्तिकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व को देखते हुए पतंगबाजी हेतु धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा तथा चाईनीज मांझे पर उपयोग एवं विक्रय का निषेध करने के लिए सख्त कार्यवाही करें। इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, बीसीएमओ जगदीश सिंह भाटी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here