अपने भीतर सवाल पैदा करें, अपने आप सीखते जाएंगे : कुमार अजय

0
816

 

चूरू। स्थानीय ब्राइट माइन्ड्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि विद्यार्थी अपने भीतर जिज्ञासा पैदा करें। जब भीतर सवाल पैदा हो जाएंगे तो अपने आप सीखने की प्रक्रिया तेज होती जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरू से ही अपने भीतर वैज्ञानिक व तार्किक सोच को विकसित करें और यह मानकर चलें कि हर घटना के पीछे कोई न कोई कारण होता है, जिसे हम चाहें तो समझ सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इस उम्र में जो भी सोच लें, वह काम कर सकते हैं। इसलिए अपना एक लक्ष्य बनाएं और उसको साकार करने के लिए काम करें। विद्यालय की प्राचार्य पूनम बियानी ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में इस विद्यालय की छात्रा नेहा बाटू पुत्री अखिलेश बाटू व छात्र मोहित बैदा पुत्र नरेन्द्र बैदा का चयन हुआ है। व्यवस्था समिति के श्यामसुंदर शर्मा ने आभार जताया और विद्यालय की प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान अभिभावक अखिलेश बाटू, नरेन्द्र बैदा व कमला बैदा सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here