हनुमानगढ़। जंक्षन के राजकीय अधीक्षक औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ में कौषल विकास योजना के तहत विष्व युवा कौषल दिवस मनाया गया। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर, संस्थान के प्रिसीपल गौरीशंकर नायक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रैली संस्थान ने शुरू होकरशहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होते हुये पुनः संस्थान में समपन्न हुई।
संस्थान के प्रिंसीपल गौरीशंकर नायक ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देष्य लोगों को कौशल प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करना है जिससे वह अपने कौशल को पहचान कर उसमें अव्वल स्थान प्राप्त कर सके। उन्होने बताया कि हमारे संस्थान में इलैक्ट्रिशियन, फीटर, टर्नर, डीजल, मकेनिक, मकेनिक ट्रैक्टर, वैल्डर, कोपा, आरएसी, हेर एंड स्कीन केयर व अन्य प्रशिक्षण शिविर चलाये जा रहे है। इस मौके पर जयचन्द मेघवाल, योगेन्द्र सिंह, मेहर चंद, ब्रहमनारायण सुथार, रजन सिंह,श्याम शर्मा व अन्य प्रषिक्षक मौजूद थे।