चूरू। निकटवर्ती ग्राम देपालसर में कर्मा बाई जाट महिला संस्थान की ओर से बूंदी बंधेज कौशल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष अल्का चौधरी थी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार मीणा ने की। दीप प्रज्वलित से शुरू हुए कार्यक्रम में मोहम्मद अजीज ने बूंदी बंधेज व दुपट्टे बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अल्का चौधरी ने प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि गांवों में सरकार की इन योजनाओं का लाभ महिलाओं को अत्यधिक लेना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की जिला अध्यक्ष अंजू नेहरा, प्रदेश महासचिव विजय लक्ष्मी चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।