जिला कलक्टर नेहा गिरि से सम्मानित हुए इक्यावन स्वच्छता सेनानी

0
1075
स्वच्छता सेनानी

पहला मुख्यमंत्रा स्वच्छता सम्मान दिवस आयोजित, पंद्रह अगस्त तक जिले को ओडीएफ बनाने का दोहराया संकल्प

प्रतापगढ़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में मनाए गए प्रथम मुख्यमंत्रा स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह के दौरान जिलेभर में अभियान में बेहतरीन काम कर रहे स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रधान एवं बीडीओ से लेकर प्रधानाचार्य, पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डीआरजी सदस्य आदि शामिल रहे। इस दौरान सभी ने एक स्वर में जिले को पंद्रह अगस्त से पहले खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प दोहराया।
सम्मान समारोह में जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा कि सम्मान के बाद व्यक्ति का दायित्व और बढ जाता है। इस जिम्मेदारी को महसूस करते हुए अपने-अपने क्षेत्रा में कार्य करें और जिले को जल्दी से जल्दी ओडीएफ करने की दिशा में बढें। हम चाहें तो प्रतापगढ को पहला जनजाति बाहुल्य ओडीएफ जिला बना सकते हैं। उन्होंने सम्मानितों को बधाई देते हुए कहा कि काम में बेहतरी की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है, इसलिए और अच्छा करने की कोशिश करें। स्वच्छता का कार्य इस मायने में एक पुण्य का कार्य है कि इससे लोगों के जीवन में बेहतरी आएगी और वे बीमारियों से बचेंगे। उन्होंने न्यूनतम व बेहतरीन कार्य करने वाली पंचायतों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बेहतर वातावरण और सारी मशीनरी के सहयोग का लाभ उठाते हुए पिछड़ रही पंचायतें भी स्वच्छता की मुख्य धारा में आएं।
एडीएम हेमेंद्र नागर ने परिवार कल्याण, समाज कल्याण, भामाशाह कार्ड, ई-पीडीएस, अन्नपूर्णा भंडार जैसी विभिन्न गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें हमने स्टेट में प्रथम पांच में जगह बना रखी है तो फिर स्वच्छ भारत मिशन में भी हमें अग्रणी होना चाहिए। जिले की परफोरमेंस में सुधार हो रहा है, लेकिन हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत कवरेज है।
सीईओ डॉ वीसी गर्ग ने मिशन से जुड़े विभिन्न सर्कुलर्स के बारे में बताया और कहा कि जनप्रतिनिधि और समस्त कार्मिक मिलकर काम करते हुए अपनी-अपनी पंचायतों को ओडीएफ करें। एसीईओ रामेश्वर मीना ने बताया कि प्रत्येक माह 15 अगस्त को मुख्यमंत्रा सम्मान दिवस समारोह आयोजित कर स्वच्छता में बेहतर काम करने वालों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान धरियावद प्रधान रूपलाल मीणा, डीआरजी ऊषा, चकुंडला पटवारी ललिता, सरपंच कुलदीप, एक्सईएन सुखाराम माचरा सहित विभिन्न संभागियों ने अपने विचार रखे।

ये इक्यावन हुए सम्मानित
स्वच्छता सेनानीकार्यक्रम में धरियावद ब्लॉक से प्रधान रूपलाल मीणा, बीडीओ एम.आई.खान, सचिव सुरेश चंद्र हेड़ा, एसबीएम प्रभारी कालूलाल, एएनएम अनिता सैनी, एएनएम तुलसी मीणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा मीणा, बी.सी. मनोज कुमार जैन, सरपंच कुलदीप मीणा, सरपंच कालूराम मीणा, कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद हरमोर, रूपलाल मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी लक्ष्मीलाल को सम्मानित किया गया। प्रतापगढ के पीईओ संपत खटीक, सचिव नानालाल अहीर, नटवर लाल, रामप्रसाद गुर्जर, सरपंच भैरूंलाल मीणा, एएओ कृष्णपाल सिंह, ग्राम पंचायत सहायक कैलाशचंद्र मीणा, प्रधानाचार्य महेश जैन, डीआरजी राजेश नाई, ऊषा सोलंकी सम्मानित हुए। इसी प्रकार छोटी सादड़ी ब्लॉक से सचिव दिनेश मेघवाल, कनिष्ठ लिपिक पूर्णिमा शर्मा, सरपंच किशोर मीणा, पंचायत सहायक अनिल शर्मा, दिनेश तंबोली, सुरेश चंद्र जाटव, श्रेणिक नाहर, विनोद औदिच्य को सम्मानित किया गया। पीपलखूट ब्लॉक के पीईओ गौतमलाल डाबी, पंचायत सहायक शंकर लाल निनामा, डीआरजी अर्जुन लाल, एलडीसी बगदी राम मीणा व दिनेशचंद यादव, पंचायत सहायक संपत लाल मीणा, डीआरजी किशन लाल निनामा, शांतिलाल डिंडोर, प्रताप राम यादव, ईश्वर लाल, कैलाश चंद सम्मानित हुए। अरनोद ब्लॉक के सरपंच प्रकाश मीणा, ग्रामसेवक जमील हुसैन, पटवारी कुमारी ललिता, ग्राम रोजगार सहायक मनीष वैरागी, सरपंच बिजली मीणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा रैदास,डीआरजी कमलेश रैदास, मुकेश मीणा, नारायणसिंह सिसोदिया, पंचायत सहायक नंदलाल मीणा सम्मानित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here