चूरू । बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीणबैंक क्षेत्रीय कार्यालय, चूरु द्वारा बैंक के दसवें स्थापना दिवस के अर्न्तगत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौहल्ला खटीकान के बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंग लाल सैनी एवं कार्यक्रम अधिकारी हवा सिंह सहारण उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने अवगत करवाया कि बैंक के दसवें स्थापना दिवस के समारो हों की शुरू आत सेवा दिवस के रूप मे ंमनाकर की गयी है क्यों कि नर सेवा नारायण सेवा से बढ़कर होती है। उन्होनें यह भी अवगत करवाया कि बैंक के स्थापना दिवस पर 02 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में ग्राहक संगोष्ठी, सामाजिक सुरक्षा योजना दिवस, वसूली दिवस, ऋण वितरण दिवस, खेलकूद दिवस एवं अंत में सांस्कृति ककार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। पाठशाला के लगभग 80 बच्चो को बैंक द्वारा स्वेटर वितरित किये गये। मुख्य प्रबंधक मनोज चौधरी ने अवगत करवाया कि गौस्वामी तुलसी दासजी ने ”पर हितसरस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई“ के माध्यम से सेवा का जो संदेश जन जन तक पहुचाया है, इसी प्रकार हमारा बैंक भी सामाजिक उत्तर दायित्व के निर्वहन के प्रतिवचन बद्ध है। कार्यक्रम मे बैंक के स्टाफ मनोज सर्वा, राज कुमार सिन्धी, अनामिका, निकिता मोदी, संजय कुमार उपस्थित रहे। स्कूल की तरफ से स्कूल के प्रधानाचार्य मंगलचन्द, अध्यापक पवन किशोर बड़थवाल, आनन्द सिंह बणीरोत, कमला खेड़ीवाल़ एवं एस डी एम सी के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बैंक परिवार का आभार व्यक्त किया।।